Pal Pal India

मुख्यमंत्री ने पानीपत में 227 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्या​​​​​​​

 विधानसभा क्षेत्रों में विकास के लिए 10-10 करोड़ मंजूर
 
  मुख्यमंत्री ने पानीपत में 227 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्या​​​​​​​
 एक लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य
पानीपत, 7 जुलाई  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि पिछले लगभग 10 वर्षों में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने एक ऐसी व्यवस्था कायम की है, जिसमें हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया गया है और प्रदेश के विकास को नये आयाम दिये हैं। वर्तमान सरकार के लगभग 10 साल का कार्यकाल पिछली सरकारों के 48 वर्षों पर भारी पड़ा है। जितने विकास के कार्य इस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए।
मुख्यमंत्री रविवार को पानीपत में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 227 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 32 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 36 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और लगभग 191 करोड़ रुपये की लागत की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों हेतु 10 करोड़ रुपये और पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए भी 10 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने वर्ष 2014 में प्रदेश की जनसेवा का दायित्व ग्रहण किया था तो हमारे सामने कई चुनौतियां थीं। हमें विरासत में जर्जर अर्थव्यवस्था मिली, सहकारी ढांचा तहस-नहस था, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम घाटे में चल रहे थे। विकास और नौकरियों में क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद का बोलबाला था।
उन्होंने कहा कि गत 30 जून को प्रदेश के 75 हजार नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी की थी। उसी दिन डॉ. बी. आर.अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 2,000 लाभार्थियों को मकान मरम्मत के लिए सहायता राशि जारी की गई। इसके अलावा, राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लगभग 15 हजार परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लाट भी देने का काम किया है।
नायब सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत गरीबों के 1 लाख घरों की छतों पर मुफ्त में सोलर सिस्टम लगवाने का निर्णय किया है।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। आज भी क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी गई है।
इन परियोजनाओं की दी सौगात
मुख्यमंत्री ने आज 36.55 करोड़ रुपए की लागत से 19 सडक़ों का उद्घाटन किया। इसमें रायपुर-कचरौली सडक़, बुडशाम-नारायणा सडक़, बबैल-पलहेड़ी सडक़, जीटी रोड-अलीसागरपुर सडक़, पट्टीकलियाणा-जीएवी कॉलेज सडक़, जीटी रोड-पसीना कलां सडक़, नामुडा-चुलकाना सडक़, अतौलापुर संपर्क सडक़, डडौला-सिमला गुजरान सडक़, धनसौली-नागलापार सडक़, नयाबांध-बिजावा सडक़, कैत-बुआना लाखू सडक़, नारायणा-गवालड़ा सडक़, भादर संपर्क सडक़, उरलाना खुर्द-डेरा बाजीपुर सडक़, भादर-कालखा सडक़, अलुपुर-अहर सडक़, जवाहरा-परढाना सडक़ और कुराना-पलहेड़ी सडक़ शामिल हैं।
उन्होंने 12 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इनमें 11 करोड़ रुपए की लागत से चुलकाना, समालखा में आईटीआई का निर्माण, 7 करोड़ रुपए की लागत से पानीपत शहर में 24 ट्रांजिट फ्लैटों का निर्माण, 10.78 करोड़ रुपए की लागत से बिंझौल-महराणा सडक़, महराणा-बुडशाम सडक़, बराणा-राणा माजरा सडक़, निमरी-कुराड़ सडक़, गांजबड़-बराना सडक़, बबैल-मोहाली सडक़ का शिलान्यास शामिल है। साथ ही, 11.40 करोड़ रुपए की लागत से एससी बस्ती में बुनियादी सुविधाओं का विकास, 44.52 करोड़ रुपए की लागत से पुरानी सब्जी मंडी में इनडोर स्टेडियम का निर्माण, 59.81 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर-12 में ऑडिटोरियम, मल्टीपर्पज हॉल और लाइब्रेरी का निर्माण और 13.51 करोड़ रुपए की लागत से सफीदों-जींद सडक़ की क्रॉसिंग पर कैरियर लाइन्ड चैनल के साथ फ्लाईओवर का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया।