Pal Pal India

धान व बाजरा पर दामी बढ़ाकर सीएम ने किया वादा पूरा: मेहता

 एमएसपी पर खरीदी जाने वाली सभी फसलों पर दी जाए पूरी दामी
 
  धान व बाजरा पर दामी बढ़ाकर सीएम ने किया वादा पूरा: मेहता
 सिरसा, 16 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परमल धान व बाजरे पर आढ़तियों को मिलने वाली दामी को बढ़ाकर अपने वादा को पूरा किया है। सीएम की इस घोषणा से आढ़तियों में खुशी है। यह बात आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता ने आज एसोसिएशन की बैठक में उपस्थित आढ़तियों को संबोधित करते हुए कही। बैठक का आयोजन एसोसिएशन के कार्यालय में किया गया था।
मनोहर मेहता ने कहा कि दामी बढ़ाने की मांग पर आढ़तियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। उस वक्त मुख्यमंत्री ने आढ़तियों के साथ दामी बढ़ाने का वादा किया था। उसी वादे को पूरा करते हुए सीएम ने धान व बाजरा व मिलने वाली दामी को 45 रुपये 88 पैसे से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसके अलावा 12 करोड़ रुपये गेहूं कटौती के देने की घोषणा की है। इससे 35,000 आढ़ती भाइयों को 50 करोड़ रुपये धान और 20 करोड़ रुपये बाजरा के मामले में लाभ होगा। मेहता ने कहा कि सीएम की इस घोषणा से आढ़तियों में खुशी है, लेकिन आढ़तियों की मांग है कि सरकार एमएसपी पर जितनी फसलों की खरीद करती है, उन सभी फसलों, जैसे गेहूं, सरसों, नरमा, कपास आदि पर आढ़तियों को पूरी दामी दी जाए। अभी गेहूं, सरसों, नरमा-कपास पर आढ़तियों को पूरी दामी नहीं दी जा रही है जिस कारण आढ़तियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए एसोसिएशन की सरकार से मांग है कि एमएसपी पर खरीदे जाने वाली सभी फसलों पर आढ़तियों की दामी बढ़ाकर पूरी दामी का भुगतान किया जाए। इस मौके पर एसोसिएशन के उपप्रधान प्रेम बजाज, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सह सचिव महावीर शर्मा, उपप्रधान दीपक नड्डा, सुशील कस्वां, सुशील रहेजा, सुधीर मेहता, कृष्ण गोयल, अंकित अरोड़ा, अनीश गर्ग सहित अन्य आढ़ती मौजूद थे।