Pal Pal India

सीएम ने डॉ. सिन्हा के निधन पर शोक जताया

 
सीएम ने डॉ. सिन्हा के निधन पर शोक जताया

पल पल न्यूज: चंडीगढ़, 9 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दर्शनशास्त्री उर्दू अदब के विद्वान डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा 'नाजि़मÓ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 'नाजि़मÓ 94 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से कुरूक्षेत्र के एक नर्सिंग होम में उपचाराधीन थे, जहां उनका निधन हुआ। आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. सिन्हा लम्बे समय से कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के दर्शनशास्त्र विभाग से जुड़े रहे। विगत 40 वर्षों से वे रामचरितमानस के प्रचार-प्रसार में लीन थे। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के प्रार्थना की। सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल, महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, मीडिया एडवाइजर अमित आर्य के अलावा विभाग के अन्य अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। हरियाणा उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ. चन्द्र त्रिखा अकादमी के अन्य अधिकारियों ने भी  'नाजि़मÓ के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की।