Pal Pal India

फतेहाबाद में सेम समस्या के निदान को सीएम ने बुलाई बैठक

27 को चंडीगढ़ में किसान प्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों में होगी बातचीत 
 
  फतेहाबाद में सेम समस्या के निदान को सीएम ने बुलाई बैठक
.फतेहाबाद, 25 जनवरी  फतेहाबाद के भट्टू इलाके में सेम की समस्या को लेकर पिछले 66 दिनों से उपतहसील कार्यालय, भट्टू के बाहर धरने पर बैठे किसानों की आखिरकार विधायक और प्रशासन ने सुध ली है। धरने पर बैठे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक दुड़ाराम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आग्रह किया।
विधायक के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने किसानों के प्रतिनिधि मंडल को 27 जनवरी को चंडीगढ़ में बातचीत के लिए समय दिया गया है। बैठक में किसानों और मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ सेम की समस्या को लेकर बातचीत होगी। इस बैठक में भट्टू इलाके के जिला के किसानों की सेम की समस्या के निदान बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी गत दिवस जिला के गांव डूल्ट में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान भी अपने संबोधन में कहा कि भट्टू इलाके में सेम की समस्या को लेकर धरने पर बैठे किसानों के मामले में उन्हें स्थानीय विधायक दुड़ाराम व उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने अवगत कराया है। 27 जनवरी को चंडीगढ़ में उच्चाधिकारियों के साथ आयोजित इस बैठक में सेम की समस्या के हल बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि किसानों की सेम की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सरकार गंभीर है।
सरकार चाहती है कि किसानों की इस सेम की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो। इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विस्तार से चर्चा की और आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि 27 जनवरी को आयोजित इस बैठक में किसानों की सेम की समस्या को हल करने प्रयास किया जाएगा। सरकार किसान हित के लिए प्रयासरत है।