समाजहित कार्यों को लेकर क्लब सदस्यों ने बैठक में की चर्चा
Nov 19, 2024, 13:52 IST
पल पल न्यूज: सिरसा, 19 नवंबर। लायंस क्लब इंटरनेशनल, जनपद 321-ए3, रीजन-।। शेयर एंड केयर की तीसरी रीजनल बैठक रीजन गवर्नर रवि अरोड़ा की अध्यक्षता में सिरसा क्लब सिरसा में संपन्न हुई। रीजन सचिव सतपाल जोत ने बताया कि इस बैठक में डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी अमित गगनेजा का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। बैठक का शुभारंभ पूर्व रीजन चेयरमैन लायन संदीप चुघ द्वारा गाए ईश्वंदना गीत के साथ हुआ तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत पूर्व रीजन चेयरमैन लायन भीम भुड्डी ने किया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में रीजन की 14 सदस्य क्लब्स में से 63 लायन लीडर्स उपस्थित रहे, जिन्होंने रीजन स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्रिय भागीदारी निभाई। जोन चेयरमैन लायन अपूर्व मेहता, लायन संजय मेहता, लायन राकेश बजाज द्वारा प्रस्तुत जोनल रिपोर्ट के आधार पर रीजन में अभी तक कुल 277 सेवा कार्य किए जा चुके हैं, जिसमें लायंस क्लब सिरसा अमर द्वारा निरंतर चल रहे 5 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, लायंस क्लब सिरसा रैपिड द्वारा हाल ही में लगाए गए 6600 पौधे, लायंस क्लब रनिया एक्टिव द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर, वृहद स्तर पर पौधारोपण तथा गरीब कन्याओं के विवाह में कन्याधन दान, लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम द्वारा लगाए गए रक्त दान शिविर तथा वाटर कूलर, लायंस क्लब सिरसा उमंग द्वारा 6 बच्चों को शिक्षा हेतु गोद लिया जाना तथा 151 दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, लायंस क्लब सिरसा ड्रीम द्वारा दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल वितरण, लायंस क्लब सिरसा एक्टिव द्वारा आयोजित विशाल डेंटल हेल्थ सेमिनार, लायंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा लीजेंड गायक कलाकारों की स्मृति में आयोजित स्टार नाइट के अतिरिक्त लायंस क्लब सिरसा आस्था, रनिया शाइन, रनिया गैलेक्सी द्वारा किए गए कार्य विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्धारित किया गया कि 22 नवंबर 2024 को रीजन सर्विस डे मनाया जाएगा, जिसमें सभी 14 क्लब एक ही दिन विभिन्न सेवा प्रकल्प आयोजित करेंगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 दिसंबर 2024 को रीजनल स्तर पर एक मेगा मल्टी स्पेशियलिटी हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें फोर्टिस मोहाली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों की जांच करेगी। बैठक के आयोजन में सिरसा उमंग के सभी सदस्यों, रीजन कोषाध्यक्ष यश मेहता तथा पी आर ओ संदीप छाबड़ा का विशेष सहयोग रहा। अंत में लायन सुरेंद्र साहुवाला ने आए हुए सभी लायन लीडर्स का बैठक में सक्रिय रूप से भाग लेने तथा आयोजनकर्ता लायन बंधुओं का सुनियोजित समायोजन करने हेतु आभार व्यक्त किया।