Pal Pal India

नागरिक अस्पताल के फार्मेसी आफिसर पेन डाउन हड़ताल पर, मरीज परेशान

 
  नागरिक अस्पताल के फार्मेसी आफिसर पेन डाउन हड़ताल पर, मरीज परेशान
फतेहाबाद, 23 जुलाई  फतेहाबाद में नागरिक अस्पताल के फार्मेसी ऑफिसर साेमवार काे एक घंटे की पेन डाउन हड़ताल पर रहे। फार्मेसी ऑफिसर ने मांगों को लेकर मंगलवार को अस्पताल में रोष प्रदर्शन किया। फार्मेसी ऑफिसर के एक घंटे कामकाज ठप्प रखने से काउंटर बंद रहे और मरीजों को परेशानी का सामने करना पड़ा। फार्मेसी ऑफिसर ने कहा कि अगर सरकार मांगें नहीं मानती है, तो 26 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे और इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा।
फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन के जिला प्रधान कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि पे ग्रेड बढ़ाने, रिक्त पदों को भरने व अन्य मांगों को लेकर फार्मेसी ऑफिसर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। मांगों को लेकर पहले भी अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही। फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन की मांग है कि पे स्केल 4600 किया जाए। रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।
उन्होंने कहा कि अगर जिला फतेहाबाद की बात की जाए तो यहां पर फार्मेसी ऑफिसर के 60 पद हैं और 34 खाली हैं। पीसीजे के तर्ज पर प्रमोशन चैनल लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि आज सरकार को चेताने के लिए एक घंटे की हड़ताल की गई है। अगर अब भी सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो प्रदेशभर के फार्मेसी ऑफिसर 26 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान सचिव अजीत कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, चीफ फार्मेसी ऑफिसर जनकराज, ज्योति, विशाल, संदीप आदि कर्मचारी मौजूद रहे।