नारनौल में गैंगस्टर के घर सीआईए का छापा

नारनौल, 21 फ़रवरी। सीआईए ने मंगलवार सुबह को नारनौल में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के ठिकानाें पर छापे मारी की है। सीआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ चीकू के गांव मोहनपुर और सेक्टर-1 में उसके रिश्तेदारों के यहां छापा मारा।
बताया गया कि सीआईए की चार सदस्यीय टीम मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश नंबरों की गाड़ी से यहां पहुंची।सीआईए ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गांव मोहनपुर और सेक्टर-1 में उसके रिश्तेदारों के यहां छापा मारा। टीम के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व सीआईए नारनौल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है।
किसी को अंदर-बाहर नहीं आने जाने दिया गया है। चीकू के रिश्तेदार के सेक्टर-1 के मकान में करीब ढाई घंटे टीम ने सर्च किया। इसके बाद सुबह साढ़े 7 बजे टीम लौट गई, जबकि गांव मोहनपुर में रेड जारी है।
सीआईए इससे पहले भी एक बार गैंगस्टर चीकू के मोहनपुर स्थित घर पर रेड कर चुकी है