Pal Pal India

चौ. रणबीर सिंह ने आजादी की लड़ाई में संघर्ष किया: पूर्व सीएम हुड्डा​​​​​​​

स्वतंत्रता सेनानी चौ. रणबीर सिंह की पुण्यतिथि पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि 
 
  चौ. रणबीर सिंह ने आजादी की लड़ाई में संघर्ष किया: पूर्व सीएम हुड्डा​​​​​​​ 
रोहतक, 1 फ़रवरी  पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महान स्वतंत्रता सेनानी और संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य रहे चौ. रणबीर सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व सीएम ने उनके जीवनकाल को याद करते हुए कहा कि पिता जी रणबीर सिंह हुड्डा ने अपना सारा जीवन देश व समाज की सेवा में गुजरा। वे गुरुवार को गांव खेडी साध स्थित समाधि स्थल पर महान स्वतंत्रता सेनानी और संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य रहे चौ. रणबीर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने हर मंच से आम गरीब, किसान, मजदूर की आवाज उठाई। चौ. रणबीर सिंह ने पहले आजादी की लड़ाई लड़ी और फिर किसानों, आम लोगों के अधिकारों के लिये आजीवन संघर्ष किया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उनकी समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान आयोजित प्रार्थना सभा व हवन-पूजन में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने उनका स्मरण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि गांधीवादी विचारक मेरे दादाजी ने हमें सच्चाई के रास्ते पर अडिग रहने और किसी भी ज़ुल्म के आगे न झुकने की सीख दी।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि संविधान सभा में चौ. रणबीर सिंह जी ने 23 नवंबर, 1948 को सबसे पहले एमएसपी का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद धीरे-धीरे एमएसपी प्रणाली लागू हुई और उसमें कई फसलें जोडी गयी। देश के किसान जिस एमएसपी कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं उस रूस्क्क की सबसे पहले वकालत संविधान सभा में चौ. रणबीर सिंह जी ने की।
उन्होंने कहा कि चौ. रणबीर सिंह जी ने आजीवन केवल संघर्ष ही नहीं किया, बल्कि भारत के निर्माण में अपना हाथ भी बंटाया। हरियाणा और पंजाब की सरकारों में मंत्री पद पर रहते हुए देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। भाखड़ा नांगल बांध परियोजना के रूप में चौ. रणबीर सिंह ने भारत के पहले विस्मयकारी बांध के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी, ताकि हमारे किसानों को बारहमासी जल की सप्लाई उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर विधायक शकुंतला खटक, पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी, आशा हुड्डा, पूर्व विधायक संतकुमार, जयदीप धनखड़, बजरंग गर्ग, यशपाल पंवार, अजय सिंघानिया, संदीप हुड्डा चमारिया, हेमंत बख्शी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।
पटवारियों की हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे पूर्व सीएम
मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे पटवारियों को समर्थन देने पूर्व सीएम धरना स्थल पर पहुंचे और उन्हें समर्थन दिया। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी मांगों को विधानसभा सत्र में उठाई जाएगी और कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। धरना पर बैठे पटवारियों ने पूर्व सीएम को अपना मांग पत्र सौंपा और उन्हें पूरा करवाने की मांग की।