Pal Pal India

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पटौदी विधानसभा को दी कई सौगात

184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
 
  मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पटौदी विधानसभा को दी कई सौगात
लोक निर्माण विभाग की सडक़ों के सुधारीकरण के लिए 2.5 करोड़ रुपये की घोषणा
गुरुग्राम, 10 अगस्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पटौदी विधानसभा वासियों को बड़ी सौगातें दी। उन्होंने लगभग 184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने पटौदी जनसभा में घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए हलके के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही गांव ताजपुरनगर, गुरुग्राम में जमीन उपलब्ध होने पर वेटनरी पॉलिक्लिनिक एवं पशु ट्रोमा सेंटर खोलने की भी घोषणा की। इस पर लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
मुख्यमंत्री शनिवार को पटौदी में जन आशीर्वाद रैली में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने क्षेत्र को सौगातें देने के क्रम में गांव माजरी में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से पोलिटेक्निक कॉलेज खोलने, पटौदी-फर्रूखनगर जोन को लो पोटेंशियल जोन से मीडियम पोटेंशियल जोन घोषित करने तथा लोक निर्माण विभाग की सडक़ों के सुधारीकरण के लिए 2.5 करोड़ रुपये की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में बिजली की समस्या का निराकरण करते हुए गांव सिवाड़ी, गांव जसात व दौलताबाद में 20.50 करोड़ रुपये की लागत से 33-33 केवी के पावर हाउस बनाने की भी घोषणा की। इसके अलावा, मानेसर में नगर निगम के नये भवन के निर्माण की भी घोषणा की। इस पर लगभग 76 करोड़ रुपये की लागत आएगी। होडल-नूंह, पटौदी-पटौदा रोड को एनएच का दर्जा दिलवाने के लिए एनएचआई, भारत सरकार से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने रैली के संयोजक एवं स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावता द्वारा रखे गए मांग पत्र में शामिल सभी मांगों की फिजिब्लिटी चैक करवाने उपरांत उन्हें पूरा करवाने की घोषणा भी की।
सरकार प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रही
इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने कहा कि केंद्र व हरियाणा की सरकार खिलाडिय़ों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाडिय़ों के लिए 17 अगस्त को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जन आशीर्वाद रैली के संयोजक एवं पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि विगत 10 वर्षो में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पटौदी विधानसभा में विकास कार्यों को नई गति देने का काम किया है।इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, पूर्व सांसद अशोक तंवर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, पटौदी विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, विधानसभा संयोजक सुंदर लाल यादव सहित गणमान्य उपस्थित रहे।