Pal Pal India

श्री गुरुद्वारा साहिब बचेर को सहायतार्थ सौंपा 50 हजार का चैक

 
  श्री गुरुद्वारा साहिब बचेर को सहायतार्थ सौंपा 50 हजार का चैक
 
वरिष्ठ सदस्य स. साहुवाला बोले, मानव कल्याण के लिए एचजीपीसी सदैव तत्पर
 सिरसा। 25 जनवरी हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य स. प्रकाश
सिंह साहुवाला ने गुरुवार को रानियां हलके के गांव बचेर स्थित श्री
गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधन कमेटी को 50 हजार रुपए की राशि का चैक
सौंपा। इस अवसर पर स. प्रकाश सिंह साहुवाला ने कहा कि इस राशि को स्थानीय
श्री गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन अपने स्तर पर लंगरहॉल निर्माण अथवा किसी
भी अन्य लोकहित के कार्य में प्रयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि गुरुओं
द्वारा स्थापित मानवहित के सिद्धांतों को प्रतिपादित करते हुए सिख कौम ने
सदैव उच्च मानदंडों को स्थापित करते हुए सहायता शब्द को चरितार्थ किया
है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण काल में भी सिख मैनेजमेंट
कमेटी ने झुग्गी झोंपड़ी सहित हजारों लोगों के घरों तक लंगर पहुंचाकर व
सिरसा जिले के विभिन्न गांवों में आई बाढ़ के दौरान पीडि़तों की
अपेक्षानुसार मदद कर गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने का काम किया। सरदार
प्रकाश सिंह साहुवाला ने कहा कि भविष्य में भी हरियाणा के किसी भी श्री
गुरुद्वारा साहिब एवं अन्य जरूरतमंदों की मदद के लिए हरियाणा गुरुद्वारा
प्रबंधक कमेटी सदैव तत्पर रहेगी।