Pal Pal India

मेडिकल कॉलेज के स्थान में परिवर्तन जरूरी-बियानी।

 
हुड्डा सैक्टर 21-22 के 325 एकड़ जगह पर बने मेडिकल कॉलेज-बियानी।
 
  मेडिकल कॉलेज के स्थान में परिवर्तन जरूरी-बियानी।
सिरसा 07 जनवरी,  जि़ला सिरसा वैलफेयर फोरम के संयोजक समाजसेवी आनन्द बियानी ने सिरसा सेमी-बायपास पर मेडिकल कॉलेज के स्थान परिवर्तन की मांग करते हुए कहा कि सिरसा में मेडिकल कॉलेज बनना हमारा सौभाग्य है परंतु केवल मा़त्र 22 एकड़ क्षेत्रफल में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए मेडिकल कालेज के स्थान में परिवर्तन बहुत जरूरी है। बियानी ने यह भी कहा कि इस मेडिकल कॉलेज का न केवल क्षेत्रफल कम है बल्कि भुमणशाह चौक व फाटक के पास लगने वाले जाम को देखते हुए मरीजों के आवागमन के लिए यह स्थान उपयुक्त नहीं है क्योंकि किसी भी मेडिकल कॉलेज के आगे 100 से अधिक ऑटोचालक एंव प्राइवेट वाहनों के इलावा 20-30 एम्बुलैंसों का आवागमन हो जाता है, ऐसी स्थिति में और जाम लगने से आने वाले मरीजों की जान भी जा सकती है। बियानी ने हरियाणा में बने हुए मेडिकल कॉलेज का जिक्र करते हुए बताया कि रोहतक में पंडित बी0डी0 शर्मा मेडिकल कॉलेज लगभग 350 एकड़, सोनीपत में बी0पी0एस0 सरकारी महिला मेडिकल कॉलेज लगभग 88 एकड़, मेवात में हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज 72 एकड़, करनाल में कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज लगभग 50 एकड़, फरीदाबाद में अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी मेडिकल कॉलेज 40 एकड़ व ई0एस0आई0सी0 मेडिकल कॉलेज 30 एकड़ में बने हुए हैं। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इन मेडिकल कॉलेजों का एरिया भी कम पड़ता है। बियानी ने कहा कि हाल ही मेें कोर्ट के फैसले के अनुसार सिरसा बाईपास के नज़दीक लगते हुड्डा सैक्टर 21-22 की 325 एकड़ जगह के फैसले के अनुसार वह जगह सरकार को ही रखनी पड़ेगी, सरकार को चाहिए कि इस फैसले के विरूद्ध अपील में न जाकर इस स्थान पर संत सरसाईं नाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ लक्कड़ मंडी, गुड़ मंडी, आयरन मंडी, आरा मंडी, अनाज मंडी, बस अड्डा आदि प्रोजेक्टों को पूरा करे, इससे न केवल सिरसा में बनने वाले सभी प्रोजेक्ट भूमि के अभाव को दूर करते हुए पूरे होंगे बल्कि सिरसा की ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरूस्त हो सकेगी। बियानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व जि़ला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के स्थान पर कैंसर अस्पताल बनाएं तथा हुड्डा सैक्टर 21-22 की 325 एकड़ की जगह पर मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ बाकी सभी प्रोजेक्टों को पूरा करते हुए सिरसा की जनता को राहत प्रदान करें।