स्वदेशी अंदाज़ में मनाएँ दीपावली का पर्व: चौहान

है।आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में जिस तीव्र गति से दुनिया आगे बढ़ रही
है भारत को उसका नेतृत्व करना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता
और मीडिया शिक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान ने यहाँ हारट्रोन प्रशिक्षण केन्द्र पर
आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों और उनके प्रशिक्षकों को संबोधित
करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई
में केंद्र सरकार इस नई प्रोद्यौगिकी के अनुरूप नीतियाँ, क़ानून और आर्थिक
प्रावधान करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के आने के कारण रोजग़ार के अवसर घटने को लेक
र आशंकित हैं । इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि कई प्रकार
के परंपरागत रोजग़ार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के युग में लुप्त हो सकते हैं।
परंतु नई टेक्नोलॉजी नई तरह के विशेषज्ञों के लिए नये रोजग़ार के बेहिसाब
अवसर भी प्रदान करेगी। जो स्वयं को नए तंत्र के अनुसार ढाल लेगा
उसकी बल्ले बल्ले होगी और पुराने अंदाज़ से चिपके रहने वाले लोग पीछे छूट
सकते हैं।
डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने इस अवसर पर विद्यार्थियों का आवाहन किया कि
वे दीपावली के पर्व को स्वदेशी अंदाज़ में मनाएँ। उन्होंने कहा कि इस
दीपावली पर अपने घरों को प्रकाशित करने के लिए कुम्हार के चाक पर
बने हुए मिट्टी के दीपक जलाकर आप यह काम कर सकते हैं। इसी क्रम में
उन्होंने चीन में बनी लडिय़ों के स्थान पर स्वदेशी लडिय़ों का उपयोग करने
का आव्हान भी किया। इस अवसर पर हारट्रोन स्किल सेंटर के सेंटर हेड
राम रूप शर्मा, राजीव राजीव शर्मा, प्रशिक्षक सुखविंदर एवं विद्यार्थी
यश,रचित, गौरव, दीपक, कुलविन्द्र, अमन आदि मौजूद रहे।