Pal Pal India

हरियाणा के 715 पुलिस थानों व चौकियों में लगे सीसीटीवी

 
  हरियाणा के 715 पुलिस थानों व चौकियों में लगे सीसीटीवी
चंडीगढ़, 14 मई  हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पाेरेशन (एचपीएचसी) ने राज्य के सभी 715 पुलिस थानों और चौकियों में एक व्यापक सीसीटीवी कैमरा सिस्टम स्थापित कर लिया है। इसे थानों और चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में उक्त जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि इस मजबूत सुरक्षा ढांचे में 2,953 स्थिर बुलेट कैमरे और 4,600 डोम कैमरे शामिल हैं, जो पूरे हरियाणा में व्यापक निगरानी कर रहे हैं। राज्य के 333 पुलिस चौकियां और 382 पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। जिससे राज्य में पहले की अपेक्षा और अधिक निगरानी बढ़ेगी और सुरक्षा का दायरा व्यापक होगा।
यह प्रणाली अत्याधुनिक तकनीकी क्षमताओं से सुसज्जित है, जिसमें दस्तावेज़ीकरण और जांच में सहयोग के लिए 18 महीने की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता शामिल है। पुलिस थानों के लिए समर्पित सर्वर स्टोरेज समाधान और पुलिस चौकियों के लिए एनवीआर (नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर) स्टोरेज दक्षता से डेटा प्रबंधन सुनिश्चित करते हैं।
डीजीपी ने बताया कि इस प्रोजैक्ट को सिरे चढ़ाने में प्रबंध निदेशक डॉ.आर.सी. मिश्रा के नेतृत्व में अमिताभ ढिल्लों, आईपीएस एडीजीपी (प्रोविजनिंग) और कमल दीप गोयल, आईपीएस एआईजी (प्रोविजनिंग) व अन्य टीम का सहयोग रहा है।