Pal Pal India

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी के मामले में गिरफ्तार साइबर इंचार्ज को यमुनानगर लाई सीबीआई

 
  क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी के मामले में गिरफ्तार साइबर इंचार्ज को यमुनानगर लाई सीबीआई
यमुनानगर, 24 अप्रैल क्रिप्टो करेंसी को लेकर करोड़ों रुपये की ठगी के मामला में सीबीआई ने यमुनानगर के साइबर इंचार्ज बलवंत सिंह को चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए मंगलवार की देर रात को यमुनानगर लाया गया।
वर्ष 2023 में क्रिप्टो करेंसी को लेकर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में यमुनानगर के साइबर इंचार्ज बलवंत सिंह पर आरोप है कि इस मामले में उन्होंने 40 लाख रुपये की डिमांड की थी और इसकी एक ऑडियो भी सीबीआई के पास पहुंच गई थी। इसी ऑडियो के आधार पर सीबीआई जांच कर रही थी। मंगलवार की देर रात सीबीआई की टीम ने यमुनानगर के साइबर थाना पहुंची और घंटों पूछताछ के बाद साइबर इंचार्ज इंस्पेक्टर बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। यह पूरा मामला यमुनानगर से लेकर कैथल दिल्ली और फिर अमेरिका के फ्लोराइड तक जुड़ा हुआ था। इस मामले की जांच इन दिनों यमुनानगर के साइबर थाना में चल रही थी। इस मामले में पहले भी कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अभी कई लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सीबीआई की टीम यमुनानगर में पूछताछ के बाद इंस्पेक्टर बलवंत को अपने साथ दिल्ली ले गई। पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।