Pal Pal India

एक्सपायर व बिना लाइसेंस कीटनाशक बेचने पर दुकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज

 
  एक्सपायर व बिना लाइसेंस कीटनाशक बेचने पर दुकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज
फतेहाबाद, 30 नवंबर  नकली खाद-बीज बेचने की शिकायतों के बाद सीएम फ्लाइंग द्वारा शहर की शिवालय मार्किट स्थित एक दुकान पर छापेमारी करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को कृषि विभाग के गुण नियंत्रण निरीक्षक फतेहाबाद की शिकायत पर आरोपी दुकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दुकान मालिक पर एक्सपायर व बिना मार्का का बीज व कीटनाशक दवाएं बेचने का आरोप है। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में गुण नियंत्रण निरीक्षक जंगीर सिंह ने कहा है कि 26 नवंबर को मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम एसआई साधुराम, एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने कृषि विभाग फतेहाबाद के उपमंडल कृषि अधिकारी भीम सिंह के साथ गुप्त सूचना के आधार पर शिवालय मार्किट स्थित ए टू जैड एग्री स्टोर नामक दुकान का औचक निरीक्षण किया था। उस समय दुकान पर लक्ष्मण दास निवासी मॉडल टाऊन फतेहाबाद मौजूद थे। दुकान पर कृषि सामग्री के साथ-साथ अन्य सामान होने पर दुकान को सील कर दिया गया था। इसके बाद 29 नवंबर को सीएम फ्लाइंग से एसआई साधुराम, कृषि विभाग से गुण नियंत्रण निरीक्षक जंगीर सिंह, उपमंडल कृषि अधिकारी भीम सिंह ने लक्ष्मण दास की मौजूदगी में दुकान की सील को हटाकर दोबारा जांच का काम शुरू किया। लक्ष्मण दास ने बताया कि यह बीज, खाद व कीटनाशक का लाइसेंस उसके लडक़े इशान मेहता के नाम पर है। जब उनसे दुकान से सम्बंधित दस्तावेज मांगे गई तो बीज व कीटनाशक से सम्बंधित लाइसेंस के अतिरिक्त न तो बीज व कीटनाशकों के खरीद बिल थे और ना ही मौके पर स्टॉक रजिस्टर व लाइसेंस दिखाया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान से कई प्रकार के कीटनाशक बरामद हुए। टीम ने मौके से कई कीटनाशकों के सैम्पल लिए। इसके अलावा दुकान से काफी मात्रा में बीज भी मिले। अधिकारी ने कहा कि दुकान मालिक इशान मेहता ने दुकान में कीटनाशक का अवैध रूप से भण्डारण करके व कीटनाशक लाइसेंस पर 31 दिसम्बर 2022 के बाद कोई भी अधिकार पत्र दर्ज नहीं करवाया गया है। मौके पर मिले कीटनाशकों का कोई भी खरीद बिल, स्टाक लाइसेंस व कीटनाशक लाइसेंस भी नहीं दिखया गया। कुछ कीटनाशक को एक्सपायर हो चुके थे और कुछ कीटनाशकों पर बैच नंबर, निर्माण तिथि व अंतिम तिथि भी दर्ज नहीं थी। इस पर अधिकारी द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। इस मामले में पुलिस ने दुकान मालिक इशान मेहता के खिलाफ कीटनाशक अधिनियम व धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।