Pal Pal India

लॉटरी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में राजू लाडवाल के खिलाफ केस दर्ज

 
 लॉटरी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में राजू लाडवाल के खिलाफ केस दर्ज 
सिरसा  31 अगस्त  लॉटरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपए एकत्रित कर गुमराह करने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने एकता नगर (सीएमके कॉलेज) निवासी राजू लाडवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बिंदर सिंह ने बताया कि डबवाली रोड स्थित संत कबीर वाटिका में लॉटरी निकालने को लेकर हंगामा हो रहा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो काफी लोग हाथों में लॉटरी की टिकटें लेकर खड़े थे। जब पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि राजू लाडवाल ने लॉटरी के नाम पर 300-300 रुपए में टिकटें बेची थी और इनाम में थार गाड़ी, ट्रैक्टर, बुलेट, चपाती बॉक्स, सिलाई मशीन के ईनाम निकालने की बात कही गई। 30 अगस्त की सांय को ही ड्रॉ निकलने की बात कही गई थी। लोग अपनी लॉटरी की टिकटें लेकर मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि सन्त कबीर वाटिका के मुख्य सेवक राजकुमार उर्फ  राजू लाडवाल पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी एकता नगर पिछले कई दिनों से लोगों को लॉटरी की टिकटें बांट रहा था। 5 से 6 लोगों के ईनाम निकालने के अलावा किसी का ईनाम नहीं निकला। जब उन्होंने प्रथम व अन्य पुरस्कारों बारे पूछताछ की तो कुछ नहीं बताया। लोगों ने आरोप लगाया कि राजकुमार उर्फ  राजू लाडवाल व उसके साथियों ने मिलकर भोले भाले लोगों को लॉटरी के नाम पर गुमराह करके 300-300 रूपये लेकर लाखों रूपये का गबन किया है। यही नहीं उसके पास लॉटरी बेचने संबंधी कोई लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस ने धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।