Pal Pal India

कैप्टन अजय सिंह यादव व राज बब्बर आए एक मंच पर

 
 कैप्टन अजय सिंह यादव व राज बब्बर आए एक मंच पर
 गुरूग्राम, 6 मई। गुडगांव लोकसभा क्षेत्र का चुनाव रोचक हो चुका है। गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव से मुलाकात की। कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपने गुडगांव स्थित कार्यालय पर कार्याकर्ताओं की बैठक बुलाई। इस दौरान राज बब्बर ने कैप्टन अजय सिंह यादव के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और नाराज कैप्टन अजय यादव को मना लिया गया। अब कैप्टन अजय यादव कांग्रेस के लिए तन मन धन से प्रचार करते नजर आएंगे। वहीं राज बब्बर ने कप्तान अजय यादव को अपना समधी भी बताया.... इस दौरान राज बब्बर ने जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो वहीं कैप्टन अजय सिंह यादव की तमाम नाराजगी को दूर किया और कहा कि कैप्टन अजय यादव का नाम कांग्रेस की लिस्ट में था लेकिन किन्हीं कारण यह कट गया और टिकट राज बब्बर को दे दी लेकिन गुरुग्राम लोकसभा सीट से राज बब्बर नहीं बल्कि कैप्टन अजय सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं और वह मेरे बड़े भाई के साथ-साथ समधि भी है... इस दौरान राज बब्बर ने राव इंद्रजीत सिंह पर जमकर निशाना साधा और कहां की पिछले 20 सालों से सांसद रहते हुए गुरुग्राम में कोई विकास का काम नहीं किया और ना ही वह मूलभूत सुविधाएं लोगों को दे पाए सडक़ सीवर अस्पताल और यूनिवर्सिटी तक की सौगात अभी गुरुग्राम वाशियो को नहीं मिल पाई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने आश्वासन विश्वास और भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ है हालांकि उनकी टिकट काटने का उन्हें दुख जरूर है लेकिन अब आने वाले वक्त में कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए नजर आएंगे।  भाजपा और राव इंद्रजीत सिंह पर जमकर कैप्टन अजय सिंह यादव बरसते हुए नजर आए। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा देश का संविधान खतरे में है। सांप्रदायिक ताकतों को मिलकर हराना पडेगा।  इस मौके पर पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, सोहना विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी शमशुदीन, राष्ट्रिय संगठन महासचिव ओबीसी राहुल यादव, पूर्व चेयरमैन कुलदीप कटारिया, ओबीसी राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर लाल सिंह यादव, जगमोहन यादव, विरेंद्र यादव,मुबारिक मालिक के अलावा सैंकडों की संख्या में गणमान्य व्य़क्ति मौजूद रहे।