Pal Pal India

बहन को किडनी दान कर भाई ने दिया जीवन का अनमोल तोहफा

मां की भी जान गई थी किडनी की बीमारी से 
 
बहन को किडनी दान कर भाई ने दिया जीवन का अनमोल तोहफा 
यमुनानगर, 30 अगस्त। रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर जहां बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और उसके लम्बे स्वस्थ जीवन की कामना करती है। वहीं भाई भी अपनी बहन को जीवन भर रक्षा और सुरक्षा का वचन देता है। इसे चरितार्थ किया है यमुनानगर मॉडल कालोनी के प्रदीप गुलाटी ने,जिसने अपनी किडनी देकर बहन की जान बचाई और उसे जीवन का अनमोल तोहफा दिया।

यमुनानगर के मॉडल कॉलोनी के प्रदीप गुलाटी ने बुधवार को इस मौके पर बातचीत करते हुए बताया कि उनकी मां को भी किडनी की बीमारी थी। जिस कारण से उनकी मृत्यु हो गई थी। लेकिन उस समय अंगदान की जागरूकता की कमी के कारण हम उन्हें बचा नहीं सके। उससे हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आया। लगभग एक साल पहले उनकी बड़ी बहन अंजू विग को किडनी की समस्या हुई तो मैंने किडनी देने का फैसला लिया। जिसमें उनकी पत्नी व दो बच्चों सहित पूरे परिवार ने उन्हें पूरा सहयोग दिया और किडनी दान करने के लिए प्रोत्साहित किया। तब अंजू का एलकेमिस्ट अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर नीरज गोयल द्वारा सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया।

उन्होंने कहा कि हर भाई का कर्तव्य की अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करें। अंजू को 2021 में किडनी की समस्या हुई तब इलाज के दौरान उसे डायलिसिस व किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी गई थी। अंजू के पति सतीश कुमार विग यमुनानगर के गांधीनगर में एक डिपार्टमेंटल स्टोर चलाते हैं। अंजू जिनके दो बड़े भाई और दो छोटी बहनें भी हैं।

अंजू विग ने कहा कि सात साल छोटे भाई प्रदीप ने अपनी किडनी दान कर मुझे जीवन का अनमोल तोहफा दिया है। वह अब एक सामान्य और स्वस्थ जीवन जी रही है। आज हम भाई बहन खुशी खुशी से रक्षा बंधन का त्यौहार मना रहे हैं।