Pal Pal India

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन किया

 
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन किया  

रोहतक, 18 मार्च। महर्षि दयानंद विवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने फार्मेसी विभाग द्वारा अप्रैल माह में आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इन्नोवेशंस एंड टेक्नोलोजी फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विषयक इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश दुरेजा व उनकी टीम को शुभकामना दी।


प्रो. हरीश दुरेजा ने कुलपति को अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का ब्यौरा दिया व सम्मेलन में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 25-26 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलोजी, सिडनी के प्रो. केली विलियम्स, प्रो. ब्रायन ओलिवर व डा. कमल दुआ, रैनबैक्सी लैबोरेट्री के पूर्व उपाध्यक्ष विनोद अरोड़ा, एल्केम लैबोरेट्रीज के उपाध्यक्ष डॉ. अरूण पांडे, सेज यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. नीरज उपाध्याय बतौर वक्ता शिरकत करेंगे। 


सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आरके गोयल बतौर मुख्यातथि भाग लेंगे व समापन सत्र में मुख्यातिथि इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, मीरपुर के कुलपति प्रो. जेपी यादव होंगे। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन फार्मेसी प्रो. संजू नंदा, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल समेत फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक उपस्थित रहे।