Pal Pal India

गुरविंदर सिंह घुम्मन द्वारा रचित ‘किसान से जहान’ पुस्तक का विमोचन

 ऑनलाइन पोर्टल पर तीन भाषाओं हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी में उपलब्ध रहेगी पुस्तक
 
  गुरविंदर सिंह घुम्मन द्वारा रचित ‘किसान से जहान’ पुस्तक का विमोचन
सिरसा। 10 नवंबर गुरविंदर सिंह घुम्मन द्वारा रचित ‘किसान से जहान’ पुस्तक का विमोचन सिरसा क्लब में भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की तरफ से किया गया। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि कोई धरतीपुत्र ही धरतीपुत्र के दर्द, वेदना व टीस को महसूस कर सकता है। खून जमा देने वाली निष्ठुर सर्दी एवं धधकती दुपहरी की भीषण गर्मी में प्रकृति के घोर-प्रकोप को पराजित कर बंजर-भूमि से सोना उगाने वाले देव-तुल्य भारतीय किसान के सम्मान व स्वाभिमान को समर्पित धरतीपुत्र गुरविंदर सिंह घुम्मन द्वारा रचित किसान से जहान मात्र पुस्तक नहीं है, बल्कि किसान की संपूर्णता का शोध-प्रपत्र भी है। लेखक द्वारा पुस्तक के समर्पण में निम्न पंक्तियां, लेखक की संवेदनशीलता व बड़प्पन को प्रकट करती हैं कि उन तमाम किसानों को समर्पित जिन्होंने पीढ़ी-दर-पीढ़ी सूखे-बाढ़ जैसी चुनौतियों के बावजूद पसीने से उगाई सोने जैसी फसलों से देश की खाद्य सुरक्षा को मजबूत करते हुए राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा की। आज ऐसे समर्पित धरतीपुत्र, विख्यात समाजसेवी, जाने-माने पर्यावरणविद्, बुद्धिजीवी, चिंतक, खेत-खलिहान से उपजे गुरविंदर सिंह घुम्मन द्वारा रचित पुस्तक किसान से जहान के विमोचन अवसर पर पुस्तक के प्रबुद्ध लेखक के अतिरिक्त वरिष्ठ इनेलो नेता स. जसबीर सिंह जस्सा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र भाटिया, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश मेहता एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद बियानी, किसान नेता सरदार सुरेंद्र सिंह वैदवाला, कर्मचारी नेता विमल भाटिया, समाजसेवी बंटी डूमरा व नकुल मोंहता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। घुम्मन ने बताया कि ये पुस्तक तीन भाषाओं हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी में ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। पुस्तक को खरीदने के लिए ऑनलाइन पोर्टल (एमाजोन, फ्लिपकार्ट, किंडले व गुगल प्ले बुक) पर संपर्क किया जा सकता है।