Pal Pal India

बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख को मिली जान से मारने की धमकी​​​​​​​

 
  बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख को मिली जान से मारने की धमकी​​​​​​​
कहा, नकली कीटनाशक व खाद विक्रेताओं को रास नहीं आ रही कार्रवाई 
सिरसा 25 अगस्तः बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख को अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसपर उन्होंने शहर थाना पुलिस को इस संबंधी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में लखविंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय किसान एकता (बीकेई) के तत्वावधान में एक मुहिम के तहत किसानों को तिथि बदल-बदल कर नकली व सबस्टेंडर्ड की कीड़ेमार दवाईयां, खाद व बीज विक्रेताओं पर कार्यवाही करवाई जा रही है। इस मुहिम के चलते सिरसा, फतेहाबाद व हिसार में गलत मंशा से बिक्री करने वालों के खिलाफ  कृषि विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कई फर्मों के लाईसैंस भी विभाग द्वारा निलिम्बत व रद्द किये गये हैं। वह भारतीय किसान एकता (बीकेई) का प्रदेशाध्यक्ष हैं, जोकि किसान मजदूर के लिए निरंतर संघर्ष करता आ रहा है। इस कार्यवाही के चलते उसे 23 अगस्त 2024 शुक्रवार रात्रि 10.23 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 08168995336 से धमकी भरा फोन आया कि किसानों के साथ हो रही ठगी का आपने ठेका ले रखा है और आप जो कार्यवाही करवा रहे हो, उसे तुरन्त बन्द करो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। मुझे बार-बार फोन करके कहने लगा कि अगर आपको जान प्यारी है तो इस कदम से पीछे हट जाओ नहीं तो हम आपको जान से मार देंगे। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार फोन करके तंग करने पर मैंने उसका फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। फिर व्यक्ति ने एक अन्य नंबर 09416037620 से फोन करने शुरू कर दिये और बार-बार जान से मारने की धमकियां देना लगा और मुझे यह कहने लगा कि हमारे पास ऐसे आदमी है कि आपकी लाश तक नहीं मिलेगी। लखविन्द्र सिंह औलख ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है, ताकि उसके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। साथ ही कहा कि भविष्य में अगर मेरे साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो उसकी पूर्णतया जिम्मेवारी उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति की होगी।