Pal Pal India

बीजेपी के झूठ सामने आ चुके हैं इस लिए अब आने वाला समय कांग्रेस का:सैलजा

 
बीजेपी के झूठ सामने आ चुके हैं इस लिए अब आने वाला समय कांग्रेस का:सैलजा
  कलायत, 4 फरवरी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा द्वारा शुरू की गई जनसंदेश यात्रा रविवार को कलायत में पहुंची। जहां पर कांग्रेस नेताओं ने हजारोंं समर्थकों के साथ यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान आयोजित जनसभा को राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैैलजा, पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष राम किशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता, विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, राजरानी पूनम, रणधीर सिंह धीरा, अनिता ढुल, राजेश अमृतसर आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर जन सभा को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि इस समय हरियाणा में बदलाव की लहर चल पड़ी है। लोगों के साथ किए गए वादयों को पूरा न करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर झूठे साबित हुए है। उन्होंने अपने द्वारा किए गए कोई भी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया और देश और प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। सैलजा ने कहा कि देश और प्रदेश में बेरोजगारी दर बढ़ रही है और युवा बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार द्वारा रोजगार न देने के कारण युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है और सरकार द्वारा नशे को खत्म करने के लिए भी कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 10 की 10 सीट जीत हासिल करेगी और हरियाणा के विधानसभा चावन में भी पूर्ण बहुमत कर कांग्रेस की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग विदेशों की तरफ कूच कर रहा है। महिलाओं, बेरोजगारों, मजदूरों, किसानों, दुकानदारों सहित किसी भी वर्ग को न्याय नहीं मिल रहा है। अगर को कोई न्याय मांगता है तो सरकार उनको न्याय देने की बजाय लाठियों से पिटाई करवाती है। कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह जन संदेश यात्रा शुरू की गई है। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी भी लोगों से रूबरू हो रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करके ही व्यवस्था परिवर्तन किया जा सकता है। इस लिए सभी लोग एकजुट होकर मेहनत करें और आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद लोगों के साथ न्याय होगा, रोजगार मिलेंगे, किसानों व मजदूरों की खुशहाली आ सकेगी। इसी प्रकार दुकानदार, व्यापारी व कर्मचारी वर्ग को भी कांग्रेस की सरकार में न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सच्चाई की राजनीति की है। अब झूठ की राजनीति का समय जा चुका है औैर सच्चाई की राजनीति का समय आ रहा है। इससे पूर्व अपने संबोधन में रणदीप ङ्क्षसंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बजाय रोजगार बेचने का धंधा किया है। इस सरकार में भर्तियों के अलावा कई प्रकार के घोटाले हुए पर किसी को भी सजा नहीं मिली। उन्होंने कहा कि फौज में चार साल की नौकरी का प्रावधान करके सरकार ने युवा वर्ग के साथ मजाक किया है। उन्होंने कहा कि 18 साल की आयु में भर्ती होकर जो 22 साल की आयु में रिटायर हो जाएगा उसके बाद वह क्या करेगा? उन्होंने कहा कि इजराइल में जंग के दौरान सरकार यहां के युवाओं को इजराइल में भेज रही है जो बड़े दुख की बात है।