इस बार होगा भारतीय जनता पार्टी का सफाया: जयराम रमेश

उन्होंने कहा कि अपनी हार का अंदेशा बीजेपी को हो गया है। इसी लिए अब प्रधानमंत्री की भाषा में बदलाव आया हुआ है। पीएम की बौखलाहट इस बात को स्पष्ट करती है कि बीजेपी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की पक्षधर है। जबकि आरएसएस शुरू से ही संविधान विरोधी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में संविधान के अनुसार किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिससे कहा जा सकता है कि बीजेपी तानाशाही को पसंद करती है। उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनावों में हो रही नियमों की उल्लंघना को लेकर चुनाव आयोग को बहुत शिकायतें की है पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जयराम रमेश ने कहा कि अब तक जितने चरण में चुनाव संपन्न हुए है सभी में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है। उन्होंने कहा कि हमने अपने पांच न्याय के तहत 25 गारंटियों में सभी वर्गों को कवर करके उनके कल्याण के लिए योजनाएं बनाई है जो सरकार बनने के तुरंत बाद लागू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए फसलों पर कानूनी गारंटी के तहत एमएसपी लागू की जाएगी। एमएसपी को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कुछ पूंजीपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए है और हम करोड़ों किसानों के कर्ज माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने तीन कालू कानूनों को वापिस लेने की घोषणा की तो किसानों की अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था पर उनमें से कोई मांग पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा सामाजिक और आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात की है पर बीजेपी अफवाहें फैला रही है कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण करने की बात करती है। इसी प्रकार हमने जातिगत गणना की मांग तो पीएम इससे भाग रहे हैं पता नहीं क्यों इनको जातिगत गणना से दिक्कत हो रही है। जयराम रमेश ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस संविधान बचाने के लिए लड़ रही है।
फोटो: