Pal Pal India

भाजपा की 24 नवंबर को पंचकूला में होगी बैठक, चुनाव रणनीति पर होगा मंथन

 बैठक में विधायक व सांसदों के अलावा हारे उम्मीदवारों को भी बुलाया गया
 
 भाजपा की 24 नवंबर को पंचकूला में होगी बैठक, चुनाव रणनीति पर होगा मंथन
चंडीगढ़, 21 नवंबर  हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए पार्टी ने सभी विधायकों, सांसदों तथा पार्टी प्रतिनिधियों की एक बैठक 24 नवंबर को पंचकूला में बुलाई है। चुनाव से पहले भाजपा सिरसा व करनाल में दो रैलियों का आयोजन कर चुकी है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह ने भी भाग लिया था। इसके अलावा प्रदेश के सभी विधायक, सांसद व मंत्री राज्य में जनसंवाद कार्यक्रम भी कर रहे हैं।
भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति को तेज करने के लिए अब एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनाव को देखते हुए रैलियों का आयोजन करने तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन की रणनीति बनाई जाएगी। हरियाणा में सरकार व संगठन मिलकर इस यात्रा को एक उत्सव की तरह मना रहे हैं। इसके माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक गांव में दस्तक दी जाएगी। भाजपा की 24 नवंबर को होने वाली बैठक में पार्टी के सभी विधायक, सांसद, मंत्री तथा संगठन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
बैठक की खास बात यह है कि वर्ष 2019 में हुए पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हारे उम्मीदवारों को भी बुलाया है। चुनाव हारने के बाद बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं, जो सरकार में एडज़स्ट नहीं हो सके और अपने क्षेत्रों तक सिमट गए हैं। कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो इस समय राजनीतिक रूप से हाशिए पर हैं। अब हारे उम्मीदवारों को पार्टी राजनीति की मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। बैठक में सभी जिलाें के अध्यक्ष तथा जिला प्रभारी भी शामिल होंगे। पूरा दिन चलने वाली बैठक में अलग-अलग विषयों पर फीडबैक व चर्चा के साथ-साथ रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी सरकार की रिपोर्ट कार्यकर्ताओं के समक्ष रखेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं से इस रिपोर्ट को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया जाएगा। इसके अलावा आने वाले समय में केंद्रीय नेताओं की रैलियों को लेकर भी इस बैठक में फैसला लिया जाएगा।