Pal Pal India

भाजपा का घोषणापत्र मोदी के झूठ और जुमलों की गारंटी: कुमारी सैलजा

अभी तक 2014 व 2019 के चुनावी वायदे भी नहीं कर पाए पूरे 
 
  भाजपा का घोषणापत्र मोदी के झूठ और जुमलों की गारंटी:  कुमारी सैलजा
 भाजपा का मकसद जनहित न होकर सिर्फ संविधान बदलना
चंडीगढ़, 15 अप्रैल।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र सिर्फ और सिर्फ मोदी के झूठ व जुमलों की गारंटी है। 10 साल से त्राहिमाम कर रही देश की जनता के कल्याण का इसमें कोई रोड मैप नहीं है। भाजपा व मोदी अभी तक 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव में किए गए वायदे भी पूरे नहीं कर पाए हैं। इनका मकसद जनता के हित में कोई भी कदम उठाने की बजाए देश का संविधान बदलना है, ताकि इनकी मनमानी पर कोई अंकुश न लगा सके।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा पहली बार चुनाव नहीं लड़ रही है। जनता ने भाजपा को 10 साल तक देश की सरकार चलाने का मौका दिया, लेकिन भाजपा और पीएम मोदी ने 10 साल में जितने भी वादे किए, वे उन सभी वादों पर फेल ही साबित हुए। 10 साल की सरकार चलाने के बाद भी 83 प्रतिशत पढ़ा-लिखा युवा बेरोजगार है, तो फिर रोजगार की गारंटी ये किस मुंह से दे सकते हैं। क्योंकि, साल में 02 करोड़ रोजगार देने का इनका वादा जुमला ही साबित हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 700 किसानों की शहादत के बाद भी आज तक उन्हें फसलों की एमएसपी की गारंटी का कानून बनाकर नहीं दिया। 10 साल के शासन में न स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की, न ही किसानों की आमदनी को दोगुना किया। 10 साल से किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उन्हें आतंकी, खालिस्तानी कहने वाली भाजपा और उनके नेता अब किसानों से किए जा रहे वादों को भी भविष्य में कभी पूरा नहीं करेंगे, यह बात किसानों को समझ आ चुकी है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि फूड सिक्योरिटी एक्ट को कांग्रेस सरकार ने लागू किया। भाजपा ने तो उसमें सिर्फ 5 किलो अनाज की बढ़ोतरी की, जो गरीबों का हक है, उपकार नहीं। महंगाई चरम पर है, लोगों के लिए घर चलाना करीब-करीब असंभव सा होने लगा है। इसके बावजूद इस जुमला पत्र में महंगाई पर काबू पाने का कोई जिक्र नहीं है। पेट्रोल, गैस, डीजल के दाम कम करने बारे एक लाइन तक नहीं है। जीएसटी या फिर कोई अन्य टैक्स कम करने का भी कोई जिक्र नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने जो वादे 2014 में अपने घोषणा पत्र में रखे, फिर उन्हें 2019 में भी स्थान दिया। अब 2024 में भी उन्हें नए तरीके से घोषणा पत्र में मोदी के झूठ व जुमलों की गारंटी के तौर पर परोस दिया। 2024 की बात करते हुए सीधे 2047 तक में पहुंच गए।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपाई सिर्फ झूठ व जुमलों को जोर-जोर से बोलते हैं और अब जनता के बीच खाते में 15 लाख रुपये आने, विदेश से काला धन लाने, रोजगार देने, किसान की आमदनी बढ़ाने, गरीबी दूर करने, सभी को घर देने, वन रैंक वन पैंशन लागू करने जैसे कितने ही जुमलों के कारण मोदी और उनके सहयोगी एक्पोज हो चुके हैं। ये बड़ी सफाई से झूठ बोलते हैं, लेकिन अब इतनी अधिक झूठ बोल चुके हैं कि देश का कोई भी व्यक्ति इन पर भरोसा नहीं करता।