भारतीय झूठी पार्टी है भाजपा, सीएम राजस्थान की जनता से झूठे वादे कर रहे: अनुराग ढांडा
Nov 17, 2023, 21:20 IST
चंडीगढ़, 17 नवंबर। आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को बयान जारी कर सीएम खट्टर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा भारतीय झूठी पार्टी है, क्योंकि इसमें झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है। भारतीय झूठी पार्टी के नेता बिना माथे पर सिकन आए बड़े बड़े झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर राजस्थान में प्रचार करने जा रहे हैं और वहां पर भाजपा के मेनिफेस्टो का जिक्र कर रहे हैं। जिसमें लिखा है कि भाजपा की सरकार आने पर गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे और सीएम खट्टर इन बातों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैं सीएम खट्टर से पूछना चाहता हूं कि हरियाणा में पिछले 9 साल से उनकी सरकार है, 450 रुपए में हरियाणा के लोगों को गैस सिलेंडर क्यों नहीं देते? उन्होंने कहा कि हरियाणा का मुख्यमंत्री राजस्थान में जाकर गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की कह रहे हैं, लेकिन जहां 9 साल से मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठे हैं वहां गरीबों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर नहीं देंगे। सीएम खट्टर झूठ बोल कर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब जनता सब कुछ देख और समझ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में राजस्थान में ये कहा गया है कि गेहूं पर एमएसपी के साथ बोनस देकर 2700 रुपए में खरीद करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर राजस्थान में भाजपा के संकल्प पत्र का जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं, जमकर झूठ बोल रहे हैं, वहां के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यदि सीएम खट्टर किसानों को गेहूं का सही दाम देना चाहते हैं तो हरियाणा के किसानों को गेहूं का 2700 रुपए दाम क्यों नहीं देते? ये सारी बातें स्पष्ट बताती हैं कि सीएम खट्टर सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात करते हैं, हरियाणा के लोग महंगे सिलेंडर खरीदने को मजबूर हैं। गेहूं के बारे में कहते हैं कि भाजपा सरकार राजस्थान के किसानों को 2700 रुपए प्रति क्विंटल दाम देगी। सीएम खट्टर किस मुंह से लोगों को झूठ बोल रहे हैं? जबकि सीएम खट्टर ने अब हरियाणा में किसानों को 150 रुपए बढ़ा कर देने की बात की, जिसके बाद सिर्फ 2275 रुपए मिलते हैं और राजस्थान के किसानों को 2700 रुपए प्रति क्विंटल देंगे। यही झूठ चार और नौ साल पहले हरियाणा के लोगों के सामने बोला था। अब जब हरियाणा में चुनाव आएगा तो फिर से झूठ बोलेंगे। इसलिए लोग भारतीय झूठा पार्टी की एक एक बात को समझ चुके हैं। अब इनका झूठ चलने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात करते हैं, हरियाणा के लोग महंगे सिलेंडर खरीदने को मजबूर हैं। गेहूं के बारे में कहते हैं कि भाजपा सरकार राजस्थान के किसानों को 2700 रुपए प्रति क्विंटल दाम देगी। सीएम खट्टर किस मुंह से लोगों को झूठ बोल रहे हैं? जबकि सीएम खट्टर ने अब हरियाणा में किसानों को 150 रुपए बढ़ा कर देने की बात की, जिसके बाद सिर्फ 2275 रुपए मिलते हैं और राजस्थान के किसानों को 2700 रुपए प्रति क्विंटल देंगे। यही झूठ चार और नौ साल पहले हरियाणा के लोगों के सामने बोला था। अब जब हरियाणा में चुनाव आएगा तो फिर से झूठ बोलेंगे। इसलिए लोग भारतीय झूठा पार्टी की एक एक बात को समझ चुके हैं। अब इनका झूठ चलने वाला नहीं है।