Pal Pal India

भाजपा ने कभी जातिवाद की राजनीति नहीं की:बड़ाैली

 डूम समाज के प्रतिनिधियाें ने भाजपा अध्यक्ष से की मुलाकात
 
   भाजपा ने कभी जातिवाद की राजनीति नहीं की:बड़ाैली
सोनीपत, 3 नवंबर  प्रदेश में हरियाणा एक, हरियाणवी एक की सोच के साथ भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान
के लिए काम कर रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने रविवार को डूम समाज के
प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार
सबका साथ, सबका विकास की नीति पर आगे बढ़ रही है, जिससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित
हो रहे हैं।
बड़ौली
ने बताया कि भाजपा सरकार हर व्यक्ति को उसकी पात्रता के आधार पर सरकारी योजनाओं का
लाभ दे रही है, चाहे वह किसी भी जाति का हो। जात-पात से ऊपर उठकर लोगों के विकास में
सकारात्मक योगदान देना ही एक अच्छे राजनेता की पहचान है।
रविवार
को डूम समाज के लोगों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मिलकर ज्ञापन सौंपा। बड़ौली ने उन्हें
डूम समाज के प्रति की गई टिप्पणी के संदर्भ में पूरी स्पष्टता से समझाया, जिसके बाद
प्रतिनिधि संतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी का उद्देश्य जातिगत
राजनीति से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर विकास के पथ पर आगे बढ़ना है।
प्रदेशाध्यक्ष
ने आगे कहा कि आज हरियाणा में भाजपा सरकार की नीतियों का असर स्पष्ट दिख रहा है। हर
वर्ग के लोग सरकार की कार्यशैली से संतुष्ट हैं और राज्य के विकास में योगदान देना
चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के इतिहास में एक मिसाल कायम
की है, जिससे तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी। युवाओं को बिना किसी खर्च या सिफारिश के
उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है, जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी सरकारी नौकरी
पा सकते हैं और अपने परिवार को बेहतर जीवन दे सकते हैं।