Pal Pal India

भाजपा ने किसान वर्ग के उत्थान पर दिया सबसे ज्यादा जोर: रणजीत सिंह

 
  भाजपा ने किसान वर्ग के उत्थान पर दिया सबसे ज्यादा जोर: रणजीत सिंह
 हिसार, 6 मई। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार ने किसान वर्ग के उत्थान पर सबसे ज्यादा जोर दिया है। सरकार का हमेशा यही प्रयास रहा है कि कृषि प्रधान देश का किसान खुशहाल होना चाहिए। रणजीत सिंह चौटाला अपने जनसंपर्क अभियान के तहत नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव पेटवाड़ में  जनसभा करके वोटों की अपील कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सदैव किसान हितैषी रही है और किसानों के हित में अनेक कदम उठाए हैं। किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी नीतियां लागू की है, जिनका किसान वर्ग फायदा उठा रहा है। उन्होंने कहा कि डीएपी व यूरिया खाद पर सरकार 75 प्रतिशत सबसिडी दे रही है, खेत में डिग्गी खोदने पर भी 75 प्रतिशत और सोलर पंप लगाने पर भी सरकार 75 प्रतिशत सबसिडी दे रही है ताकि किसानों को लाभ पहुंचे और उन पर आर्थिक बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि 30 साल पुराने खाल, जो कांग्रेस सरकार ने भी नहीं बनवाए, वो भी भाजपा सरकार ने नए बनवाए ताकि किसानों के खेत में पानी आसानी से लग सके। इसके अलावा सरकार ने हर वर्ग के हित में नीतियां लागू की है ताकि कोई भी वर्ग सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अछूता न रहे। उन्होंने कहा कि देश को उन्नत व विकसित बनाने के लिए मजबूत सरकार का होना जरूरी है और इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है। जनता के सहयोग से हम सब को मिलकर प्रधानमंत्री का यह स्वप्न पूरा करना है।
भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने सोमवार को नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव सीसर, खरबला, रोशनखेड़ा, सिंघवा, मदनहेड़ी, पु_ी, बड़छप्पर, मोहला, भकलाना, पेटवाड़, सुलचानी, नारनौंद, माजरा, माढ़ा, राजपुरा, ढाणी ब्राह्मणान, पाली व गुज्जरबाड़ा का दौरा किया। उनके साथ वरिष्ठ पार्टी नेता अजय सिंधु, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, अनिल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जयबीर माजरा, सुधीर पांचाल, सतपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष आजाद शर्मा, पालाराम, रामचन्द्र बूरा, अमरजीत लोहान, शिवकुमार विस्तारक, सरपंच सतबीर पेटवाड़, महेंद्र सिंह, ऋषिकांत, मुकेश, रणबीर, सुषमा पांचाल, जोगिंद्र, रामकेश, करण सिंह, जगबीर दुहन व महेंद्र सिंह पानू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।