भाजपा सरकार ने किए वादे पर वादे पर निभाए बहुत कम: कुमारी सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार को एक वर्ष पूरा होने का जश्न मनाने से पहले अपने अधूरे वादों का हिसाब जनता को देना चाहिए क्योंकि भाजपा ने चुनावों के दौरान बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन उनमें से अधिकतर अब तक अधूरे हैं। जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है, जबकि सरकार आत्मप्रशंसा में लगी हुई है। कांग्रेस जनता के हर मुद्दे रोजगार, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसान अधिकारों को मजबूती से उठाएगी और भाजपा सरकार से जवाब मांगेगी।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि लाडो लक्ष्मी योजना में हर महिला को 2,100 रुपये मासिक देने का वादा किया गया था, लेकिन बाद में इसे सीमित कर केवल कुछ पात्र परिवारों तक सिमटा दिया गया क्योंकि सरकार ने इसमें कई शर्ते थोप दी है। इस योजना को लेकर सरकार महिलाओं को भ्रमित कर रही है। चुनाव के समय हर महिला को 2100 रुपये प्रति माह देने का वायदा किया गया था। सांसद ने कहा कि दो लाख सरकारी नौकरियों का वादा जुमला साबित हुआ है। हजारों पद खाली पड़े हैं, भर्ती प्रक्रियाएं रद्द की जा रही हैं और चयनित युवाओं को नौकरी से निकाला जा रहा है। एचकेआरएन कर्मचारियों को भी असुरक्षा की स्थिति में रखा गया है। कभी कहा जाता है कि नौकरी से निकाला नहीं जाएगा और बाद में पता चला कि ऐसे युवा नौकरी से हटा भी दिए। सांसद ने कहा कि सरकार ने 11,800 चयनित अभ्यर्थियों को पक्की नौकरी देने का वायदा किया था, लेकिन अब उन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है। पुलिस भर्ती और कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की प्रक्रिया में भी लगातार देरी और भ्रम बना हुआ है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा। अस्पतालों में सुविधाओं की कमी है, बीमा दावों में देरी होती है और कई बीमारियों को योजना से बाहर कर दिया गया है। इतना ही नहीं कई बीमारियों का ईलाज आयुष्मान योजना से हटा ही दिया गया है, कुछ बीमारियों का ईलाज सरकारी अस्पताल में उपलब्ध करवाने की बात कही जा रही है पर सरकार अच्छी तरह से जानती है कि सरकारी अस्पतालों की हालात कैसी है। सांसद ने कहा है कि सरकार ने पांच लाख किफायती आवास, अंतरराष्ट्रीय स्तर के पांच स्टेडियम, स्थानीय युवाओं को उद्योगों में प्राथमिकता, और उच्च गति रेल व औद्योगिक एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं का वादा किया था, लेकिन इनमें कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भर्ती घोटाले और पर्चा लीक की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जबकि सरकार पारदर्शिता का दावा करती रही है। पत्रकारों को आयुष्मान योजना और कैशलेस मेडिकल सुविधा देने की घोषणा भी आज तक अधूरी है। सरकार को उत्सव मनाने की बजाय जनता के वादे पूरे करने की दिशा में काम करना चाहिए। कुमारी सैलजा ने कहा कि एक वर्ष के शासन का मूल्यांकन विज्ञापनों से नहीं, जनता के विश्वास और संतोष से होना चाहिए और हरियाणा की जनता आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस जनता के हर मुद्दे रोजगार, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसान अधिकारों को मजबूती से उठाएगी और भाजपा सरकार से जवाब मांगेगी।

