भाजपा सरकार ने लोकलुभावन, भ्रामक व निराशाजनक बजट पेश किया : लाल बहादुर खोवाल
Feb 1, 2025, 20:04 IST

हिसार, 1 फरवरी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संगठन्क का कहना है इस बजट से आम आदमी के हाथ निराशा ही लगी है। पूरे बजट में महंगाई पर लगाम कसने और रोजगार बढ़ाने की योजनाओं का कोई प्रावधान ही नहीं किया गया है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने शनिवार को कहा कि वित्त मंत्री ने 12 लाख रुपये सालाना आय पर टैक्स छूट की भ्रामक घोषणा की है लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस छूट की व्याख्या की है वह सरल और सीधा नहीं है। इस छूट के लिए टीडीएस और ऐसी कई चीजों का दावा करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह बजट बिहार के प्रस्तावित चुनाव को देखकर बनाया गया है। इसलिए बिहार के लिए लोकलुभावन योजनाओं की झड़ी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि बजट में बड़े जोर-शोर से आयकर में राहत की बात की गई लेकिन आयकर राहत का लाभ उठाने के लिए आय भी तो होनी चाहिए। आम आदमी रोजी-रोटी और रोजगार के लिए जूझ रहा है।