भाजपा सरकार ने किसानों को धरने पर बैठने के लिए किया मजबूर: कुमारी सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के अन्नदाता किसान को भुलाकर रख दिया है, किसानों की राह न तो मुगलकाल में आसान रही और न ही अंग्रेजों के राज में, किसानों को आज भी भाजपा सरकार के राज में हकों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और सरकार है कि हर कदम पर किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है। किसानों के लिए सर चौ. छोटूराम ने लड़ाई लड़ी और किसानों, मजदूरों और वंचितों को उनके हक दिलाए।
वे रविवार को नरवाना में पुराना बस स्टेंड के समीप स्थित सर छोटूराम पार्क में सर छोटूराम मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से बसंत पंचमी और सर छोटूराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। इससे पूर्व उन्होंने सर छोटूराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी और पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी आदि मौजूद थे। ट्रस्ट के प्रधान राजेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वीसी डॉ. हरस्वरूप और डॉ. देवेंद्र तानि को सम्मानित किया। लोगों को बसंत पंचमी और सर छोटूराम जयंती की बधाई देते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि आज भी लोग सर छोटूराम के कामकाज को याद करते है, उन्होंने सदैव गरीब, किसान, मजदूर और वंचितों के हक में लड़ाई लड़ी और सफलता भी हासिल की। उन्होंने कहा कि किसानों की राह कभी भी आसान नहीं रही, मुगल काल में भी किसानों का शोषण हुआ और अंग्रेजों ने भी उत्पीड़न और शोषण किया। किसान हकों के लिए संघर्ष करता आ रहा है, इस भाजपा सरकार ने तो किसानों को धरने और आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया है। सरकार झूठे आश्वासन देकर किसानों को गुमराह करती आ रही है, बजट में भी सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि इस भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए पर किसानों का कर्जा माफ करना भूल गई। गरीबों को भी कोई राहत प्रदान नहीं की। सरकार ने बजट में एमएसपी को कानूनी गारंटी देना तो दूर एमएसपी का जिक्र तक नहीं किया। एक साजिश के तहत किसानों को निराश किया गया। इसी सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने का वायदा किया था पर क्या हुआ सभी को पता है। अगर इसी प्रकार अन्नदाता के साथ धोखा किया जाता रहा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा। सरकार रोजगार की बात करने से कतराती है। सैलजा ने कहा कि अगर भाजपा राज में गरीबी दूर हुई है तो 80 करोड़ को गरीबों के नाम पर जो राशन दिया जा रहा है वे गरीब कहां से आ गए। युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। कांग्रेस सभी 36 बिरादरियों के हित में बात करती है, इन सभी को साथ लेकर चलती है। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। प्रदीप की कविता की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से अपने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। चौ. बीरेंद्र सिंह और ट्रस्ट के प्रधान राजेंद्र सिंह ने कुमारी सैलजा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कुमारी सैलजा ने ट्रस्ट को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।
साधु और साध्वियों से लिया आशीर्वाद
कुमारी सैलजा नरवाना के पतराम नगर में आयोजित गुरू सुदर्शन संघीय साधु-साध्वी सम्मेलन एवं जैन भागवती दीक्षा समारोह में शामिल हुई। जहां पर उन्होंने साधु साध्वियों से आशीर्वाद लिया। ब्रह्मज्ञानी गुरुदेव जय मुनि एवं संघ संचालक गुरुदेव नरेश चंद्रकी पावन उपस्थिति में अनेक महान साधु-साध्वियों का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर आयोजकों की ओर से सांसद कुमारी सैलजा को सम्मानित किया गया।