Pal Pal India

डबवाली के विधायक पर भाजपा जिलाध्यक्ष का कटाक्ष

आदित्य देवीलाल ने कांग्रेस विधायक को बताया फेसबुकिया विधायक 
 
डबवाली के विधायक पर भाजपा जिलाध्यक्ष का कटाक्ष 

सिरसा, 27 अगस्त। उपमंडल डबवाली में मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन व  भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खट्टर सरकार के दौरान शहर में हुए विकास कार्यों का विस्तृत ब्योरा दिया व आगामी योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में डबवाली का जो विकास हुआ है, वैसा किसी भी सरकार में नहीं हुआ। उन्होंने कांग्रेस विधायक अमित सिहाग पर भी तंज किए।

आदित्य देवीलाल ने आरोप लगाया कि विधायक अमित सिहाग तो केवल फेसबुकिया विधायक हैं। मेरा बड़ा अजीज है, लेकिन लड़ाई जमीन पर होनी चाहिए। क्षेत्र की आवाज उठानी चाहिए। फेसबुक पर वाहवाही लेने और विधानसभा में दो सवाल पूछने से कभी लोगों का भला नहीं होता।

अबूबशहर में बनेगी किन्नू मंडी
मार्केटिंग विभाग से संबंधित अहम प्रोजेक्ट के बारे में आदित्य ने बताया कि डबवाली उपमंडल के गांव अबूबशहर में किन्नू मंडी स्थापित की जाएगी। इससे किसानों व अन्य लोगों को लाभ होगा। देशभर के व्यापारी किन्नू खरीदने अबूबशहर में आया करेंगे। उन्होंने कहा कि चौटाला में सब यार्ड बनना है। पंचायत से इस जमीन के पैसे का कोई विवाद है।

डबवाली की विकास योजनाएं बताईं
आदित्य देवीलाल ने डबवाली की अन्य विकास योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि बिजली सुधारीकरण का लगभग 30 फीसदी काम पूरा हो चुका है। नई तार डाल दी गई है। पब्लिक हेल्थ के पास पेयजल योजना को लेकर पूरा सामान आ चुका है। जिन इलाकों में पेयजल की समस्या है। वहां नई पाइप डाली जाएंगी।

20 करोड़ से मॉडल बनेगा सरकारी स्कूल
करीब 20 करोड़ की लागत से डबवाली सरकारी स्कूल को मॉडल बनाया जाएगा। करीब साढ़े 3 एकड़ में नगर परिषद व सामने की जगह पर टाउन पार्क बनाने की योजना है। सरकार ने डबवाली में 9 अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया है। शहर के कम्यूनिटी सेंटर के लिए सरकार ने 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।