भाजपा ने किया चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान
कैप्टन अभिमन्यु, किरण चौधरी, भव्य बिश्नोई समेत कई नेता शामिल
Aug 19, 2024, 19:31 IST
चंडीगढ़, 19 अगस्त भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को इस समिति का संयोजक बनाया गया है जबकि पार्टी के अन्य 14 नेताओं को इसमें बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सोमवार को जारी सूचना में बताया कि वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है। इसमें राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, एडवोकेट वेदपाल, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, हालही में कांग्रेस से भाजपा में आई किरण चौधरी, विधायक भव्य बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, नायब सरकार के मंत्री अभय सिंह यादव, पार्टी नेता संजय शर्मा, मदन गोयल व रोजी मलिक आनंद को शामिल किया गया है।
भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सोमवार को जारी सूचना में बताया कि वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है। इसमें राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, एडवोकेट वेदपाल, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, हालही में कांग्रेस से भाजपा में आई किरण चौधरी, विधायक भव्य बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, नायब सरकार के मंत्री अभय सिंह यादव, पार्टी नेता संजय शर्मा, मदन गोयल व रोजी मलिक आनंद को शामिल किया गया है।