बाईक सवार युवक महिला से मोबाइल छीनकर हुए फरार
Sep 26, 2024, 13:24 IST
फतेहाबाद, 26 सितंबर जिले के शहर टोहाना में छीना झपटी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही। गत दिवस बाईक सवार युवक एक महिला से उसक मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस बारे पीडि़त महिला द्वारा वीरवार को पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी शिकायत में तूर नगर टोहाना निवासी हरजीत कौर ने कहा है कि गत दिवस शाम को वह तूर नगर गुरूद्वारे के पास जा रही थी तो पीछे से बाईक पर आए दो युवकों ने उससे उसका मोबाइल फोन छीन लिया और बाईक पर फरार हो गए। उसने शोर मचाते हुए युवकों का पीछा भी किया लेकिन युवक भागने में कामयाब रहे। बाद में उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।