फतेहाबाद में भाजपा को बड़ा झटका
भूपेन्द्र नारंग सैंकड़ों समर्थकों सहित दौलतपुरिया के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल
Sep 23, 2024, 14:15 IST
फतेहाबाद 23 सितंबर फतेहाबाद विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी को दिन प्रति दिन नए नए झटके लग रहे हैं, जिससे वह अपनी हार की ओर बढ़ रहे हैं। शहरों से लेकर गांवों तक, आमजनस से लेकर जनप्रतिनिधि तक, बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सब उनका साथ छोडकऱ कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह के खेमे में जुड़ रहे हैं। एक और भाजपा प्रत्याशी का जनाधार लगातार गिर रहा है, वहीं बलवान सिंह और अधिक ‘बलवान’ होते नजर आ रहे हैं। गत सांय फतेहाबाद के डीएसपी रोड पर भोले शंकर प्रॉपर्टीज पर कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया को भव्य स्वागत एवं अभिनंदन हुआ। संचालक एवं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र नारंग भूपेन्द्र नारंग ने अपने सैंकड़ों युवा साथियों के साथ फूल मालाओं से बलवान सिंह दौलतपुरिया का जोरदार स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी दूड़ाराम केकट्टर समर्थक रहे युवा पंजाबी भूपेन्द्र नारंग ने दूड़ाराम को साथ छोडकऱ आज अपने सैंकड़ों युवा साथियों के साथ बलवान सिंह दौलतपुरिया के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया। बलवान दौलतपुरिया ने सभी युवाओं को कांग्रेस ज्वाईन करवाई तथा विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी में सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। कांग्रेस की इस ज्वाईनिंग में अधिकांश पंजाबी वर्ग के चेहरे थे। जिसमें अश्वनी वर्मा, राकेश नारंग, रोहित चुग, मोहित चौधरी, कार्तिक बजाज, अमित मेहता, प्रवीण वर्मा, खेता राम यादव, अर्जुन बत्रा, सतीश वर्मा, रिंकू मुटरेजा, नीरज, टिंकू, नीलू, कपिल मेंहदीरता, पुलकित, तुषार, मोहित चुग, उमेश नारंग, तरुण मेहता सहित अनेक युवाओं को बलवान सिंह को समर्थन दिया तथा विश्वास दिलाया कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेंगे।
अपने संबोधन में बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को दुरुपयोग किया। राजनीतिक स्वार्थ के लिए युवा शक्ति का प्रयोग किया, लेकिन युवाओं के भविष्य को सुधारने के लिए कुछ नहीं किया। बेरोजगारी के दलदल में युवाओं के धकेल दिया गया, लेकिन अब कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को सुनहरा भविष्य मिलेगा।
अपने संबोधन में बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को दुरुपयोग किया। राजनीतिक स्वार्थ के लिए युवा शक्ति का प्रयोग किया, लेकिन युवाओं के भविष्य को सुधारने के लिए कुछ नहीं किया। बेरोजगारी के दलदल में युवाओं के धकेल दिया गया, लेकिन अब कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को सुनहरा भविष्य मिलेगा।