Pal Pal India

गांव बेगू में बड़ा फैसला, न नेता आने देंगे, नही करेंगे वोट

 
गांव बेगू में बड़ा फैसला, न नेता आने देंगे, नही करेंगे वोट
 सिरसा 9 अप्रैल  सिरसा के गांव शाहपुर बेगू में स्थित पंचायत घर में आज ग्रामीणों व पंचायत मैंबरों की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनावों में वोट नहीं करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए गोल्डी बजाज, सरपंच गुरतेज सिंह ने कहा कि गांव बेगू में रजिस्ट्रियां बंद है, जिसके चलते काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। न ही बैंक से ऋण मिल रहा है और न ही सहयोग मिल रहा है। इसी के विरोध में आज ग्रामीण एकत्रित हुए है। इसके अतिरिक्त गांव में पिछले कई सालों से गंदा पानी आ रहा है। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद आज तक स्वच्छ पानी नहीं मिला। अधिकारियों के पास जाते है, तो वे सुनवाई करने की बजाए व्यस्त होने का तर्क देते है। इसलिए संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देंगे। किसी भी नेता को गांव में एंट्री करने नहीं देंगे। अधिकारी चंडीगढ़ से काम होने की बात कहते है, तो हम भी यहीं कहेंगे, कि नेता वोट चंडीगढ़ से ही मांगे। गांव बेगू वोट नहीं देगा। इस मौके पर विजय कंबोज, दीपू कक्कड़, चंद्रभान, लीलूराम, कर्मबीर पन्नू, राणा पन्नू, सन्नी संधु, रामकिशन, मोहित गुंबर, तन्नु संधु, लाभूराम सेठी, हरबंस सिद्धू, मलकीत संधु, बब्बू मुत्ती, शेरा मुत्ती, आशीष कंबोज, महेंद्र धन्जु इत्यादि मौजूद थे।