Pal Pal India

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बड़ा साइबर फर्जीवाड़ा, हजारों किसानों के नाम पर ठगी: कुमारी सैलजा

 कहा-कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी
 
 मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बड़ा साइबर फर्जीवाड़ा, हजारों किसानों के नाम पर ठगी: कुमारी सैलजा
 चंडीगढ़, 19 अक्तूबर। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार के डिजिटल सिस्टम की एक बार फिर पोल खुल गई है। भिवानी जिले में मेरी फसल मेरा ब्यौरा  पोर्टल पर साइबर ठगों ने घुसपैठ कर करीब 7,780 किसानों की 1,50,000 एकड़ से अधिक भूमि के फसल खराबे को अपने नाम पर दर्ज कर लिया। सिरसा जिले में भी 39,000 एकड़ बाजरे का फर्जी पंजीकरण किया गया, जबकि वास्तविकता में खेतों में फसल तक मौजूद नहीं थी। इस फर्जीवाड़े के जरिये बोनस और मुआवजे के करोड़ों रुपये का दुरुपयोग किया गया।

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों की मदद के लिए शुरू की गई ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ और ‘भावांतर भुगतान योजना’ अब भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का अड्डा बन चुकी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह राज्य सरकार की गंभीर लापरवाही, तकनीकी नाकामी और निगरानी की कमी का नतीजा है। कुमारी सैलजा ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि भाजपा सरकार न तो किसानों के हक की रक्षा कर पा रही है और न ही डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित कर सकी है। मेहनतकश किसानों को धोखा देकर सत्ता अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रही है। सांसद ने सरकार से तत्काल जांच, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और किसानों को नुकसान की भरपाई की मांग की।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भिवानी और सिरसा जिलों में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर हुए बड़े फर्जीवाड़े ने भाजपा सरकार की डिजिटल लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। हजारों किसानों की भूमि और फसलों का रिकॉर्ड साइबर ठगों के नाम दर्ज होना यह साबित करता है कि हरियाणा में डेटा सुरक्षा और निगरानी तंत्र पूरी तरह फेल है। कांग्रेस पार्टी इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करती है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा करती है। यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार की डिजिटल इंडिया की बातें महज़ जुमला साबित हुई हैं, जमीनी स्तर पर न किसानों को सुरक्षा मिली, न पारदर्शिता। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी। भाजपा सरकार की नीति और नीयत दोनों ही किसानों के विरोध में हैं। अब समय आ गया है कि जनता इस फर्जीवाड़े और लापरवाही के खिलाफ आवाज बुलंद करे।

बॉक्स

कुमारी सैलजा ने दी सभी को दीपावली की बधाई

सांसद कुमारी सैलजा ने सभी को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करती हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो। यह दीपोत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, आरोग्य और समृद्धि लेकर आए।