Pal Pal India

भूपेंद्र हुड्डा भाजपा की कठपुतली: अभय चौटाला

 
 भूपेंद्र हुड्डा भाजपा की कठपुतली: अभय चौटाला
 करनाल, 30 अप्रैल  करनाल पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को बीजेपी के हाथों की कठपुतली बताया। चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भारतीय जनता पार्टी की कठपुतली के रूप में कार्य करता है। भाजपा की तरफ से जैसे आदेश जारी होते हैं उनकी पालना हुड्डा द्वारा की जाती है। लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही मैंने प्रेस वार्ता में इस बात का खुलासा कर दिया था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस से ऐसे उम्मीदवार को उतरवाएगा, जिससे भाजपा की सीधी मदद होगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल लोकसभा के लिए ऐसा उम्मीदवार लेकर आया, जिससे सीधे तौर पर भाजपा की मदद होगी। अभय चौटाला ने कहा कि मेरी विरेंद्र मराठा से टिकट को लेकर कोई भी चर्चा नहीं थी। मैने मराठा को लेकर एनसीपी के अध्यक्ष शरद पंवार से बात की और कांग्रेस के नेताओं से भी बात की। इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी कहा गया था कि जहां आम आदमी पार्टी को एक टिकट हरियाणा में दी है तो एनसीपी को भी एक टिकट दे देनी चाहिए। चौटाला ने कहा कि शरद पंवार ने तो गठबंधन की कार्यकारिणी के सामने यह बात तक रख दी थी कि चुनावी सिंबल आप दे दीजिए और कैंडिडेट में दे देता हूं। मेरे सामने मराठा विरेंद्र वर्मा का नाम आया तो मैने अपना पक्ष रखा था और कहा था कि अगर कांग्रेस अपने सिंबल पर मराठा विरेंद्र वर्मा को मैदान में उतारती है तो मुझे कोई परहेज नहीं है।