Pal Pal India

भिवानी: ग्राम पंचायत ने संभाली नकल पर नकेल की जिम्मेदारी

 
भिवानी: ग्राम पंचायत ने संभाली नकल पर नकेल की जिम्मेदारी

भिवानी, 04 मार्च। इन दिनों प्रदेश भर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा संचालित की जा रही हैं। परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए एक तरफ जहां शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संगठनों के जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत ने भी नकल पर नकेल लगाने की जिम्मेदारी संभाली हुई है। ग्राम पंचायत के सदस्य भी पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर मोर्चा संभाले हुए हैं।

गांव कायल के सरपंच प्रतिनिधि नरेश गौतम ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता डॉ. मुरलीधर शास्त्री द्वारा नकल रोको अभियान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसके तहत नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर नकल के दुष्प्रभाव बताए गए थे। विद्यार्थियों एवं गांव के मौजिज व्यक्तियों को नकल रोकने में अपनी भूमिका अदा करने की शपथ भी दिलाई गई थी।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के करीबन 8 सदस्य परीक्षा के दौरान पुलिस के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि नकल एक अभिशाप है, जो कि विद्यार्थी का वर्तमान के साथ भविष्य भी बर्बाद कर देता है। नकल के सहारे परीक्षा देने वाला विद्यार्थी अपनी प्रतिभा भूल जाता है।