Pal Pal India

भिवानी: जनवरी में 67 हजार नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

 
भिवानी: जनवरी में 67 हजार नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
भिवानी, 15 फरवरी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतमंद लोगों को भिवानी के चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। विभाग द्वारा जनवरी माह के दौरान 67 हजार 815 नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया है।

भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतमंद लोगों को जनवरी माह में अस्पताल में कुल 67 हजार 815 नागरिकों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें ओपीडी 19 हजार 882 तथा एक हजार 604 आईपीडी शामिल हैं। इसी प्रकार गत माह में नई व पुरानी 41 हजार 323 ओपीडी एवं पांच हजार छह नई व पुरानी आईपीडी चिकित्सा सेवाओं मे शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल में 48 चिकित्सकों की टीम कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि विगत माह के दौरान अस्पताल में 505 मरीजों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गई हैं। उपचार के दौरान 288 जरूरतमंदों को एनस्थिसिया दिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 288 मरीजों के विभिन्न प्रकार के ऑप्रेशन किए गए।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में 227 डिलीवरी हुई हैं। उपचार के दौरान एक हजार 530 मरीजों की ईसीजी की गई और तीन हजार 220 के एक्सरे किए गए। इसी प्रकार से एक हजार 735 मरीजों के अल्ट्रासाऊंड किए गए। डीसी ने बताया कि चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में एक लाख दो हजार 929 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई।