बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप बना जरूरतमंद कन्याओं का सहारा
Nov 13, 2024, 13:37 IST
सिरसा 13 नवंबर। कन्यादान-महादान मुहिम के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप व लक्ष्मीनारायण संकीर्तन मंडल की ओर से तुलसी विवाह कार्यक्रम लक्ष्मीनारायण मंदिर, हुडा सेक्टर-20 के मॉडल पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें सिरसा के इतिहास में पहली बार 51 कन्याओं को एक साथ कन्यादान का 11-11 हजार रुपए का सामान वितरित किया गया। अकेले सिरसा ही नहीं, प्रदेशभर से इस कार्यक्रम में समाजसेवियों ने सहयोग किया। गु्रप की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम दरबार सजाकर दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में संकीर्तन किया गया, जिसमें भजन गायक राजेंद्र गनेरीवाला, सालासर पैदल यात्री संघ अपनी मधुर वाणी से भजनों की अमृत वर्षा कर उपस्थिति को निहाल किया। इस मौके पर सुमन वर्मा ने संस्था के बारे में बताया कि उनके एक बेटा था, जिसकी एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उन्होंने एक कन्या को गोद लिया। कुछ समय बाद मन नहीं लगने के कारण बेटी छोडक़र चली गई। जिसकेबाद वह अकेली पड़ गई। फिर उनके मन में विचार आया कि अपने अकेलेपन को दूर करने व बेटियों के उत्थान के लिए एक संस्था बनाई जाए, जिसपर उन्होंने अपनी कुछ सहेलियों के साथ मिलकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप का गठन किया। कुछेक सहेलियों के साथ शुरू किया गया गु्रप आज सैकड़ों सदस्यों के रूप में तबदील हो चुका है। सुमन वर्मा ने बताया कि उन्होंने भी नहीं सोचा कि उनका ये प्रयास बेटियों के लिए वरदान बन जाएगा। ये सिर्फ सुमन वर्मा का नहीं, बल्कि पूरी टीम का सामुहिक प्रयास था, जोकि भविष्य में भी अनवरत जारी रहेगा। सुमन वर्मा ने बताया कि 12 नवंबर का दिन इसलिए भी खास था, क्योंकि इस दिन तुलसी-शालिग्राम विवाह था, जिसपर इस खास दिन को ही सामुहिक कन्यादान कार्यक्रम के लिए चुना गया। उन्होंने बताया कि खासकर स्वर्णकार समाज ने इस कार्यक्रम में बढ़चढक़र सहयोग किया। इस मौके पर गु्रप की सदस्याओं ने बढ़चढक़र सहयोग किया।