Pal Pal India

बल्लू पहलवान की जिम के बाहर गोली मारकर हत्या

 बदमाशों ने की करीब 25 राउंड फायरिंग
 
  बल्लू पहलवान की जिम के बाहर गोली मारकर हत्या
फरीदाबाद, 31 जनवरी  बुधवार को सेक्टर-11 में जिम में एक्सरसाइज करके बाहर आए बल्लू नामक बदमाश की कार में आए अन्य बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। मारा गया आरोपी बदमाश दिल्ली नजफगढ़ में दीनपुर गांव का रहने वाला बल्लू उर्फ सूरजभान पहलवान है। उसे नजदीक से करीब 25 गोली मारी गई। मौके पर ही दम तोडऩे वाले बल्लू पहलवान की एक टांग बुलेट मोटरसाइकिल पर ही रह गई। सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य, पुलिस उपायुक्त राजेश दुग्गल व एसीपी क्राइम अमन यादव घटनास्थल पर पहुंचे।
सेक्टर-11 मार्केट में स्पेक्ट्रम फिटनेस प्वाइंट नाम से जिम सेंटर है। जिम तीसरी मंजिल पर है। यहां बल्लू उर्फ सूरजभान पहलवान पिछले चार महीने से जिम करने के लिए आता था। वह दिल्ली नजफगढ़ का रहने वाला था और इंस्टाग्राम पर रील बना कर डालता रहता था और लगातार इंटरनेट सक्रिय रहता था। जिम संचालक रोहित के अनुसार, बल्लू अक्सर बताता था कि वह दिल्ली में नहीं जा सकता। वहां का तड़ीपार है। उसकी कई गैंगों से ठनी हुई है और मुकदमे चल रहे है, पर बल्लू जिस सहज भाव से कहता था, इसलिए उसकी बातों को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया। बल्लू यह बताता था कि वह वाईएमसीए के पास किसी रिश्तेदार के यहां पर रहता था। रोजाना की तरह मंगलवार शाम छह बज कर 20 मिनट पर जिम करके बाहर निकला।
वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठ ही रहा था कि सेक्टर-7 की तरफ से आए बदमाशों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। रोहित के अनुसार, ऐसे लग रहा था कि जैसे दिवाली पर कोई पटाखे चला रहा हो। तभी जिम में वर्कआउट करके बाहर निकलने वाली लडक़ी वापस अंदर आई और उसने बताया कि बाहर गोलियां चल रही है। ये सुनकर नीचे उतर कर आए तो बल्लू गोलियों से छलनी होने के बाद बाहर गिरा हुआ था और उसका एक पैर मोटरसाइकिल पर ही रखा था। घटना की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने के 20 मिनट बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिस उपायुक्त राजेश दुग्गल व एसीपी क्राइम अमन यादव से सारी जानकारी ली। डीसीपी दुग्गल ने बताया कि अभी तक प्राथमिक जांच में दो लोगों द्वारा गोलियां मारने की जानकारी मिली है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
मृतक के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने की बात भी होती रही, इस पर डीसीपी दुग्गल ने कहा कि अभी जानकारी नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और बदमाश के स्वजन को सूचित कर दिया है।