Pal Pal India

अपराधियों के खिलाफ 5 जुलाई बंद का संदेश चंडीगढ़ से दिल्ली तक जाएगा- बजरंग गर्ग

 
अपराधी द्वारा दिनदहाड़े व्यापारियों की दुकान पर फायरिंग करके फिरौती व मंथली मांगने से प्रदेश के व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्ग
 
  अपराधियों के खिलाफ 5 जुलाई बंद का संदेश चंडीगढ़ से दिल्ली तक जाएगा- बजरंग गर्ग
 सरकार हरियाणा में अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई है- बजरंग गर्ग
हिसार- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने राजगुरु मार्केट, न्यू राजगुरु मार्केट, बिश्नोई मंदिर मार्केट, हनुमान मंदिर मार्केट, आर्य समाज मंदिर मार्केट, पालिका बाजार, तिलक बाजार, मैन बाजार, बस अड्डा एरिया, ऑटो मार्केट, तेलिया पूल रेडी मार्केट, खजांची बाजार, हिसार कुलर मैन्युफैक्चर एसोसिएशन आदि एसोसिएशन से मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि अपराधियों द्वारा हिसार में फायरिंग करके करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के विरोध में 5 जुलाई को हिसार बंद ऐतिहासिक रहेगा। हिसार बंद में हर ट्रेड के व्यापारी बढ़ छोड़कर भाग लेंगे। हिसार बंद में व्यापारियों के साथ सभी सामाजिक, धार्मिक, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, बार एसोसिएशन व शहर का हर नागरिक खुले रूप से साथ है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ 5 जुलाई बंद का संदेश चंडीगढ़ से दिल्ली तक जाएगा जबकि महिंद्रा शोरूम में अपराधियों द्वारा फायरिंग करके 5 करोड रुपए की फिरौती मांगने की घटना को 11 दिन हो गए हैं मगर अभी तक सरकार फायरिंग करके फि‌रौती मांगने वाले अपराधियों का इलाज नहीं कर पाई है। अपराधी द्वारा दिनदहाड़े व्यापारियों की दुकान पर फायरिंग करके फिरौती व मंथली मांगने से प्रदेश के व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार हरियाणा अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई है। सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। आज हिसार व हरियाणा का व्यापारी खौफ के साए में जी रहा है। हरियाणा में लगातार लूटपाट, फिरौती, हत्या, चोरियों आदि की वारदात होने से प्रदेश का व्यापारी व उद्योग प्रदेश से पलायन कर रहा है। जिसके कारण हरियाणा में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार को हरियाणा की तरक्की के लिए अपराधियों का पक्का इलाज करना चाहिए। जिस राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाती है वह राज्य कभी भी तरक्की नहीं कर सकता। बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए व्यापार मंडल पूरी तरह सरकार व पुलिस प्रशासन के साथ है मगर सरकार को भी कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
इस अवसर पर ऑटो मार्केट संरक्षक संजय गुप्ता, राजगुरु मार्केट के प्रधान सुरेंद्र बजाज, पूर्व प्रधान महेश चौधरी, राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के प्रधान अजय सैनी, संरक्षक अक्षय मलिक, वरिष्ठ उप प्रधान शिवकुमार सैनी, संजग के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर रमेश पूनिया, व्यापार मंडल के संरक्षक अश्वनी गर्ग, ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन के प्रधान बंटी गोयल, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष एन के गोयल, काठ मंडी एसोसिएशन प्रधान महावीर जांगड़ा,राधेश्याम आर्य, किसान नेता बलराज मलिक, रामेश वत्स आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।