Pal Pal India

आस्ट्रेलियाई विवि का दल एसजीटीयू में, बढ़ाएंगे शैक्षणिक सहयोग

 
 आस्ट्रेलियाई विवि का दल एसजीटीयू में, बढ़ाएंगे शैक्षणिक सहयोग
 गुरुग्राम10 अप्रैल  वैश्विक शिक्षा अनुभवों को विस्तार देने व सीमा पार अनुसंधान पहलों को सार्थक एवं व्यावहारिक-व्यावसायिक रूप देने के लिए सात समंदर पार से ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम स्थित भारत की प्रमुख एसजीटी यूनिवर्सिटी पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रोफेसर कैटलिन बर्न, प्रो वाइस-चांसलर (बिजनेस) और एसोसिएट प्रोफेसर अन्ना क्वेक, डायरेक्टर इंटरनेशनल (ग्रिफिथ बिजनेस स्कूल) ने किया। यह दौरा वैश्विक शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसका उद्देश्य छात्र और फैकल्टी की अदला-बदली, अनुसंधान सहयोग और दोनों संस्थानों के बीच 2+2 आर्टिकुलेशन कार्यक्रम की स्थापना की संभावनाओं का अन्वेषण करना था।

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत एसजीटी विवि के कुलपति डॉ. हेमंत वर्मा, प्रो वाइस-चांसलर डॉ. पूर्णिमा बालिगा और डॉ. जवाहर मल जांगिड़ ने किया गया। इस अवसर पर डॉ. ओंकार शेट्टी-डीन, फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज; डॉ. कीर्ति- डीन ,फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट और डॉ. रेशु सनन-एडिशनल डीन  ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस (ओआईआर) भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस दौरे को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

बैठक के दौरान दोनों विश्वविद्यालयों ने परस्पर सहयोग बढ़ाने के लिए कई
अहम पहलुओं पर विचार मंथन किया। दोनों पक्षों ने
वैश्विक शिक्षा अनुभवों को बढ़ावा देने, सीमा पार अनुसंधान पहलों को सशक्त बनाने और छात्रों के लिए ड्यूल डिग्री कार्यक्रमों के लिए सुलभ मार्ग विकसित करने की साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रस्तावित 2+2 आर्टिकुलेशन प्रोग्राम, जिसके तहत छात्र अपनी स्नातक डिग्री के पहले दो वर्ष एसजीटी यूनिवर्सिटी में और अंतिम दो वर्ष ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी में पूरे कर सकेंगे, को सभी ने उत्साहपूर्वक सराहा।

बैठक में सहयोग की भावना और अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति परस्पर प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से झलकती रही। दोनों पक्षों ने एमओयू प्रारूप तैयार करने और साझेदारी के ठोस क्षेत्रों की पहचान हेतु औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति व्यक्त की। यह दौरा अत्यंत सकारात्मक माहौल में संपन्न हुआ।