Pal Pal India

अटल किसान-मजदूर कैंटीन' का शुभारंभ, मात्र ₹10 में मिलेगा पौष्टिक भोजन असंध विद्यायक- योगेंद्र राणा

 
 अटल किसान-मजदूर कैंटीन' का शुभारंभ, मात्र ₹10 में मिलेगा पौष्टिक भोजन असंध विद्यायक- योगेंद्र राणा
 करनाल  6 अप्रैल  ( आरती) जुंड़ला अनाज मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन  का विधिवत शुभारंभ असंध विधायक योगेंद्र राणा द्वारा किया गया। यह कैंटीन हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शुरू की गई एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य खेतों में कार्यरत मजदूर भाइयों को मात्र ₹10 में स्वादिष्ट, पौष्टिक और गर्म भोजन उपलब्ध कराना है।

   इस कैंटीन की एक विशेष बात यह है कि यह न केवल मजदूरों को किफायती भोजन उपलब्ध कराएगी, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी, जिससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान विधायक योगेंद्र राणा  ने गांव जानी निवासी यश पुत्र विनोद को मुख्यमंत्री कृषि एवं मजदूर सुरक्षा योजना के तहत 37,500 रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि यश की उंगली एक कृषि यंत्र में कार्य करते समय कट गई थी, जिसके एवज में यह सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की गई है।
   विधायक योगेंद्र राणा ने मौके पर उपस्थित लोगों की समस्याएं भी ध्यानपूर्वक सुनीं और तुरंत संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर उनके समाधान के निर्देश दिए। यह उनकी जनसेवा के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता का परिचायक है।
      उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों और मजदूरों के हित में कार्य कर रही है और इस प्रकार की योजनाएं उन्हें सशक्त बनाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।