Pal Pal India

डबवाली में आयोजित प्रार्थना सभा में स्व. ओपी जिंदल को दी गई श्रद्धांजलि

 -ओपी जिंदल की महानता के कारण प्रारंभ किया गया ओपी जिंदल अवार्ड: सिंगला
 
  डबवाली में आयोजित प्रार्थना सभा में स्व. ओपी जिंदल को दी गई श्रद्धांजलि
डबवाली
हरियाणा सरकार में विद्युत मंत्री रहे पूर्व सांसद स्व. ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर शहर की विभिन्न सामाजिक, धािर्मक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल की अध्यक्षता में श्री गौशाला के संत विश्राम गृह में प्रार्थना सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
    अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग ने प्रार्थना सभा में बोलते हुए कहा कि विश्व विख्यात उद्योगपति थे जिन्होंने उद्योग जगत में भारत का नाम विश्व भर में रोशन किया। उन्होंने सदैव राष्ट्र एवं समाज हित के लिए निस्वार्थ कार्य किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। सिंगला परिवार डबवाली फाऊंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण सिंगला ने कहा कि उन्होंने अग्रोहा धाम एवं महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा की स्थापना में अहम भूमिका अदा की। वह जीवन के अंतिम समय तक महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के अध्यक्ष रहे। गौशाला प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष शाम लाल जिंदल गंगा ने कहा कि उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, गौ सेवा, निर्धन एवं गरीब व्यक्तियोंं के कल्याण के लिए कार्य किया। ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के अध्यक्ष परमजीत कोचर ने कहा कि उनका जीवन सादगीपूर्ण, उच्च विचारों एवं राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण था जिन्हें सदैव याद किए जाने से उनके जीवन से हमें नई प्रेरणा मिलती है।  
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि स्व. ओपी जिंदल अग्रवाल/वैश्य समाज के शिरोमणि थे। उन्होंने सदैव समाज के विकास एवं उन्नति के लिए कार्य किए जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी धर्मपत्नी सावित्री जिंदल पूर्व राजस्व मंत्री, हरियाणा सरकार, सुपुत्र कुरूक्षेत्र से सांसद रहे नवीन जिंदल एवं समस्त जिंदल परिवार स्व. ओपी जिंदल द्वारा अपने जीवन काल में चलाए गए कार्यों को पूरा करने एवं उन्हें जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने संस्था द्वारा डबवाली में स्थापित शहीदी चौक निर्माण एवं गौशाला सहित शहर की अन्य संस्थाओं को भी समय-समय पर आर्थिक सहयोग किया है। उन्होंने सदैव अपने व्यापारिक संस्थान में गरीब एवं जरूरतमंद युवाओं को रोजगार प्रदान किया। हिसार में जिंदल परिवार द्वारा चलाए जा रहे जिंदल अस्पताल के माध्यम से प्रतिदिन बड़ी संख्या में कैंसर के मरीजों एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश द्वारा प्रति वर्ष संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले युवाओं, समाजसेविओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। सभा के समापन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रार्थना सभा में दविंद्र मित्तल, पूर्व पार्षद सुभाष मित्तल, अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग धुनिकां, युवा रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष सर्वप्रीत सेठी, रिटायर्ड बीमा अधिकारी संतोष शर्मा, रिटायर्ड प्रिंसिपल नत्थू राम सिंगला, गौ भक्त राम गोपाल मित्तल, सोमनाथ गर्ग, राजीव बांसल, कृष्ण जग्गा, श्री अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष बलजिंद्र बांसल, सोमनाथ धुनिकां, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, मदन गुप्ता, अमित सिंगला, राकेश जिंदल, डा. प्रेम गोयल, नामधारी समुदाय के प्रतिनिधि शीतल सिंह नामधारी, दूरसंचार विभाग से रिटायर्ड प्यारे लाल सेठी, अजय जिंदल, अमित राज मैहता, रोहित जिंदल बबलू, विक्की सिंगला, जिम्मी बांसल सहित सभी ने स्व. ओपी जिंदल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।