Pal Pal India

सिरसा मंडी को जाममुक्त करने में एसोसिएशन आई आगे

 
मार्केट कमेटी, आढ़ती एसोसिएशन व पुलिस ने मिलकर चलाया अभियान
 
  सिरसा मंडी को जाममुक्त करने में एसोसिएशन आई आगे
 सिरसा, 13 नवंबर। सिरसा अनाजमंडी में धान की आवक जारी है। धान की बढ़ती आवक की वजह से मंडी में जाम की स्थिति बन गई है। इस कारण किसानों व आढ़तियों को परेशानी हो रही है। इस परेशानी को देखते हुए अब आढ़ती एसोसिएशन सिरसा आगे आ गई है। सिरसा मंडी को जाम मुक्त बनाने व खरीद कार्य सुगमता से करवाने के लिए आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता ने मार्केट कमेटी सिरसा के सचिव वीरेंद्र मेहता तथा जिला पुलिस के सहयोग से जाम खुलवाने के लिए अभियान शुरू किया है।
आज सुबह एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता, मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र मेहता, स्टाफ व पुलिस जवानों के साथ मंडी में जाम खुलवाने के लिए निकले। वे दुकान-दुकान गए और मंडी में खाली खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मंडी से बाहर करवाया। साथ ही उन्होंने आढ़तियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी आढ़ती मंडी में सडक़ के बीच धान की ढेरियां न लगवाए। ऐसा करने से न सिर्फ यातायाता बाधित होता है बल्कि धान की लोडिंग में भी दिक्कत आती है। मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई आढ़ती सडक़ के बीच धान की ढेरी लगवाता है तो उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। साथ ही तुलाई का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।  मंडी प्रधान मनोहर मेहता ने किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि वे शाम पांच बजे बाद धान लेकर मंडी में न आए। किसान अलसुबह 3 बजे धान की ट्रॉली लेकर घर से रवाना हो तथा मंडी में आए। ऐसा करने से धान की लोडिंग में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी। मेहता ने कहा कि सिरसा मंडी में बनी हुई दुकानों के ऊपर घर भी हैं जहां परिवार सहित लोग रहते हैं। भगवान न करे, यदि कोई अनहोनी हो जाती है या आग लग जाती है तो मंडी में दमकल गाड़ी को पहुंचने के लिए रास्ता भी नहीं मिलेगा। इसलिए सभी आढ़ती भाईयों से अपील है कि वे सडक़ के बीच धान की ढेरी न लगाने दे और मंडी में खाली खड़ी रहने वाली ट्रॉलियों को मंडी से बाहर निकाले ताकि मंडी में बन रही जाम की स्थिति को सुधारा जा सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान पिछले तीन दिन से चल रहा है। कुछ हद तक इसमें सफलता मिली है। इस अवसर पर उनके साथ एसोसिएशन के सहसचिव महावीर शर्मा, उपप्रधान सुशील कस्वां, उपप्रधान दीपक नड्डा, कृष्ण गोयल, नरेंद्र सेठी सहित अन्य आढ़ती व मार्केट कमेटी के कर्मचारी मौजूद थे।