विधानसभा स्पीकर ने राज्यपाल को दिया अभिभाषण का न्योता
Mar 5, 2025, 19:50 IST

विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र से एक दिन पूर्व गुरुवार को विधान सभा सचिवालय में शाम तीन बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के लिए सभी दलों को सूचना भेजी गई है। बैठक में सत्र की कार्यवाही, उत्पादकता बढ़ाने पर भी विचार होगा तथा अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी। इसके लिए सत्र के दौरान सदन की गरिमा व अनुशासन बना रहे तथा जनहित के विषयों पर सार्थक चर्चा हो पाये, यह बिन्दु भी चर्चा के विषय होंगे। उन्होंने कहा कि सभी दलों से आग्रह किया जाएगा कि वे तथ्यों पर आधारित तैयारी के साथ सत्र में भाग लेंगे तो तथा प्रदेश के विकास को लेकर गंभीरता से सदन में विचार हो सकेगा।
इसके बाद शाम 4 बजे कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसके लिए सभी सदस्यों को सूचना भेज दी गई है। इस बैठक में पूरे बजट सत्र के दौरान होने वाले सभी विधायी कामकाज पर चर्चा होगी। सत्र की समयावधि भी इसी दौरान तय होगी। दोनों बैठकों में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व विपक्ष से नेता भी मौजूद रहेंगे।
-
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024