Pal Pal India

बिजली कनेक्शन लगाने गई टीम के साथ मारपीट

 
बिजली कनेक्शन लगाने गई टीम के साथ मारपीट 
 फतेहाबाद, 24 नवंबर शहर के साथ लगते गांव दौलतपुर में रविवार काे बिजली का कनैक्शन करने गई बिजली निगम की टीम और पुलिस कर्मचारियों के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट करते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बड़ोपल के एसडीओ नगेन्द्र सिंह ने कहा है कि गत दिवस बिजली निगम की टीम पुलिस बल के साथ गांव दौलतपुर में प्रकाश कौर के बिजली कनेक्शन को करने के लिए गई थी। वह बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट इस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। विभाग के नियमानुसार यह बिजली कनैक्शन पास की लाइन से होना है। जब इस कार्य को करने के लिए कर्मचारी खंबे लगाने की कोशिश करने लगे तो ओमप्रकाश व रामफल पुत्र हरिराम, कृष्ण कुमार व टेकचंद पुत्र चेतराम, अजीत पुत्र बलवान व अन्य ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
इन लोगों ने पुलिस कर्मचारियों, ट्रैक्टर ड्राइवर राजू पुत्र पालाराम व एसडीओ नगेन्द्र सिंह पर डंडे व कस्सी से जानलेवा हमला कर दिया और भविष्य में दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी देकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। इस हमले में घायल ट्रैक्टर ड्राईवर राजू को उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इस बारे पुलिस को शिकायत दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।