एयरटेल एक्सचेंज में घुसे हथियारबंद बदमाश, लाखों के उपकरण लूटकर फरार
Nov 13, 2024, 15:16 IST
फतेहाबाद, 13 नवम्बर शहर के सिरसा रोड स्थित एयरटेल एक्सचेंज में मंगलवार की देर रात घुसे बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। गाड़ी में आए तीन बदमाशों ने कार्यालय में घुसते ही वहां तैनात टेक्नीशियन पर पिस्तौल तान दी और उसके हाथ-पैर बांधते हुए मुंह पर टेप लगा दिया। इसके बाद एक्सचेंज से महंगे उपकरण लूटपाट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना शहर फतेहाबाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
सिरसा रोड स्थित एयरटेल एक्सचेंज में मौजूद इंजीनियर संजीव ने बताया कि बीती रात टेक्नीशियन सतीश ड्यूटी पर मौजूद था। रात को करीब 1:30 बजे लाइट चली गई थी। इस पर वह जनरेटर चलाने के लिए उठा, तभी एक गाड़ी से आए तीन हथियारबंद बदमाश दीवार फांदकर कार्यालय में घुस आए। इन असलहों से लैस बदमाशों ने पहले बगल में स्थित स्कूल की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे का मुंह दूसरी तरफ किया ताकि उनकी फोटो कैमरे में कैद न हो। कार्यालय में घुसते ही इन लोगों ने वहां तैनात टेक्नीशियन सतीश पर पिस्तौल तान दी और फिर मुंह टेप से बंद कर दिया और हाथ-पांव बांध दिए। इसके बाद बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया।
संजीव के अनुसार, इसके बाद बदमाशों ने एक्सचेंज में नेटवर्क के लिए लगे छह महंगे कार्ड चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाते ही खुद को बंधक मुक्त कर सतीश ने घटना की जानकारी साथी कर्मचारियों को दी। इसके बाद पुलिस को घटना के बारे सूचित किया गया। इंजीनियर संजीव ने बताया कि बदमाशों द्वारा लूट कर ले जाने वाले उपकरण बहुत महंगे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
नेटवर्क हुआ बाधित
एयरटेल से छह कार्ड बदमाशों द्वारा लूट ले जाने कारण शहर भर में एयरटेल टॉवरों की रेंज डाउन हो गई। वहीं इसके चलते फतेहाबाद ही नहीं रतिया और टोहाना क्षेत्र में भी निजी कंपनी का वाई-फाई नेटवर्क बुधवार को बाधित रहा। फतेहाबाद में 79 लोकेशन के टॉवर का कार्य प्रभावित होने से उसे सुचारु करने के लिए बाहर से इंजीनियर्स को बुलाया गया है। साथ ही उपकरण भी मंगवाए गए हैं। एयरटेल एक्सचेंज कर्मियों की माने तो बदमाशों द्वारा लूट कर ले जाने वाले उपकरणों की कीमत 80 लाख से लेकर एक करोड़ के करीब बताई जा रही है।
सिरसा रोड स्थित एयरटेल एक्सचेंज में मौजूद इंजीनियर संजीव ने बताया कि बीती रात टेक्नीशियन सतीश ड्यूटी पर मौजूद था। रात को करीब 1:30 बजे लाइट चली गई थी। इस पर वह जनरेटर चलाने के लिए उठा, तभी एक गाड़ी से आए तीन हथियारबंद बदमाश दीवार फांदकर कार्यालय में घुस आए। इन असलहों से लैस बदमाशों ने पहले बगल में स्थित स्कूल की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे का मुंह दूसरी तरफ किया ताकि उनकी फोटो कैमरे में कैद न हो। कार्यालय में घुसते ही इन लोगों ने वहां तैनात टेक्नीशियन सतीश पर पिस्तौल तान दी और फिर मुंह टेप से बंद कर दिया और हाथ-पांव बांध दिए। इसके बाद बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया।
संजीव के अनुसार, इसके बाद बदमाशों ने एक्सचेंज में नेटवर्क के लिए लगे छह महंगे कार्ड चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाते ही खुद को बंधक मुक्त कर सतीश ने घटना की जानकारी साथी कर्मचारियों को दी। इसके बाद पुलिस को घटना के बारे सूचित किया गया। इंजीनियर संजीव ने बताया कि बदमाशों द्वारा लूट कर ले जाने वाले उपकरण बहुत महंगे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
नेटवर्क हुआ बाधित
एयरटेल से छह कार्ड बदमाशों द्वारा लूट ले जाने कारण शहर भर में एयरटेल टॉवरों की रेंज डाउन हो गई। वहीं इसके चलते फतेहाबाद ही नहीं रतिया और टोहाना क्षेत्र में भी निजी कंपनी का वाई-फाई नेटवर्क बुधवार को बाधित रहा। फतेहाबाद में 79 लोकेशन के टॉवर का कार्य प्रभावित होने से उसे सुचारु करने के लिए बाहर से इंजीनियर्स को बुलाया गया है। साथ ही उपकरण भी मंगवाए गए हैं। एयरटेल एक्सचेंज कर्मियों की माने तो बदमाशों द्वारा लूट कर ले जाने वाले उपकरणों की कीमत 80 लाख से लेकर एक करोड़ के करीब बताई जा रही है।